भारत के विभिन्न साम्राज्य से मिक्स प्रश्न 4

Kushan Vansh MCQ in Hindi

 

Results

#1. किस राजवंश के शासकों ने शीशे के सिक्के प्रचलित किये थे ?

सही उत्तर – सातवाहन

व्याख्या – सातवाहन शासकों के अधिकांश सिक्के सीसे के बने होते थे। इसके अलावा पोटीन, ताँबे और काँसे की मुद्राएँ भी चलाई थीं। सातवाहनों के राज्य में सोने के सिक्के नहीं प्रचलित थे।

#2. निम्नलिखित में से किसने वाकाटक वंश की स्थापना की ?

सही उत्तर – विन्ध्यशक्ति

व्याख्या – वाकाटक वंश की स्थापना ‘विन्ध्यशक्ति’ ने की थी, लेकिन वाकाटक वंश का वास्तविक संस्थापक प्रवरसेन प्रथम (280-340 ई.) को माना जाता है।

 

#3. वाकाटक वंश के किस एकमात्र शासक ने ‘सम्राट’ की उपाधि धारणा की ?

सही उत्तर – प्रवरसेन प्रथम

व्याख्या – वाकाटक वंश का एकमात्र शासक प्रवरसेन प्रथम था जिसने ‘सम्राट’ की उपाधि धारण की थी ।

#4. निम्नलिखित में से कौन वास्तुशास्त्र का ग्रन्थ है ?

सही उत्तर – अपराजित पृच्छा

#5. कहाँ से कहाँ जाने वाला व्यापार मार्ग उत्तरापथ था ?

सही उत्तर – तक्षशिला से श्रावस्ती होते हुए राजगृह तक

व्याख्या – उत्तरापथ व्यापार-मार्ग तक्षशिला से श्रावस्ती हुए राजगृह तक जाता था ।



#6. शक- कुषाण युग में स्वर्ण रजत सिक्कों का अनुपात था-

सही उत्तर – 14 : 1

व्याख्या – शक- कुषाण युग में स्वर्ण-रजत सिक्कों का अनुपात 14 : 1 था।

#7. निम्नलिखित में कौन-सा एक चैत्य गोलाकार है ?

सही उत्तर – जुन्नुर

व्याख्या – जुन्नुर का चैत्य गोलाकार है तथा भज़, विदिशा और कार्ले के चैत्यों का आकार आयताकार है।

#8. निम्नलिखित राजवंशों में से किसका सिल्क मार्ग पर अधिकार था ?

सही उत्तर – कुषाण वंश

व्याख्या – मध्य एशिया से गुजरने वाला व्यापारिक मार्ग जो चीन को रोमन साम्राज्य से पश्चिमी प्रान्तों को जोड़ता था, को ‘सिल्क मार्ग’ कहा जाता था । इस पर कुषाणों का अधिकार था ।

#9. प्राचीन काल में किस राजवंश में द्वैध शासन की प्रणाली प्रचलित थी ?

सही उत्तर – कुषाण वंश

व्याख्या – सर्वप्रथम शकों तथा पार्थियनों के शासकों ने संयुक्त शासन का चलन प्रारम्भ किया जिसमें युवराज सत्ता के उपभोग में राजा के बराबरी का सहभागी होता था ।

#10. किसने स्वर्ण मुद्राओं पर बुद्ध की आकृति के साथ लेख, बोदो तथा ताम्र मुद्राओं पर लेख ‘सक्कमानो बोदो’ का चलन प्रारम्भ किया ?

सही उत्तर – कनिष्क ने



#11. निम्नलिखित में से किस वंश के राजाओं ने देवपुत्र जैसी उपाधियाँ धारण की थीं ?

सही उत्तर – कुषाण

व्याख्या – कुषाण शासकों ने चीनी शासकों के अनुरूप ‘देवपुत्र’ जैसी उपाधियाँ धारण कीं ।

#12. वह नदी जो शाक्यों और कोलियों के मध्य सीमा निर्धारित करती है-

सही उत्तर – रोहिणी

व्याख्या – रोहिणी नदी का उद्गम नेपाल के लुम्बिनी क्षेत्र के रूपनदेई और कपिलवस्तु जिलों में शिवालिक पर्वत की चौरिया पहाड़ियों से होता है ।

Previous
Finish

 

Quiz 1 I Quiz 2 I Quiz 3 I Quiz 4 I Quiz 5 I Quiz 6 I Quiz 7 I Quiz 8 I Quiz 9 I Quiz 10

Kushan Vansh MCQ in Hindi

India GK

Leave a Comment


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471