अम्ल क्षार व लवण से प्रश्न 4

Ethonic aml Methonoic aml questions

Results

#1. एक विलियन का पी.एच (pH) मान 3 है। जब पी.एच. का पान बदलकर 6 हो जाता है, तब आयन की सांद्रता कितनी हो जाती है? [ ALP CBT 1-10 Aug 2018, ]

सही उत्तर – 1000 गुना कम हो जाती है।

व्याख्या – जब किसी विलयन का pH मान 6 होता है तो H आयन सांद्रता 1000 गुना कम हो जाती है। pH कम होने पर हाइड्रोजन आयन सांद्रता बढ़ती है और यह अम्ल व क्षार के गुणों को दर्शाते हैं।

#2. इनमें से कौन सा पदार्थ गैस्ट्रिक अम्ल के एक संघटक के रूप में पेट में नहीं स्रावित होता ? RRB NTPC 18.01.2017 ( Shift-III)

सही उत्तर – सल्फ्यूरिक अम्ल

व्याख्या – सल्फ्यूरिक अम्ल एक तीव्र अकार्बनिक अम्ल है. यह गन्धहीन, रंगहीन पदार्थ है, जो जल के साथ विलेय है, इसका | रासायनिक सूत्र H2SO4 है।

#3. सांद्र नाइट्रिक अम्ल और सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का ………. के अनुपात में मिश्रण, एक्वा – रेजिया कहलाता है। RRB Group-D 25-09-2018 (Shift-I)

सही उत्तर – 1:3

व्याख्या – सान्द्र नाइट्रिक अम्ल और सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का मिश्रण ही अम्लराज है। इन्हें प्रायः 1:3 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है।

#4. म्यूरिएटिक अम्ल का वैज्ञानिक नाम क्या है ? RRB NTPC 05.03.2021 (Shift-II)

सही उत्तर – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

व्याख्या – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एक प्रमुख अकार्बनिक अम्ल है। वन वस्तुतः हाइड्रोजन क्लोराइड गैस के जलीय विलयन को ही हाइड्रोक्लोरिक अम्ल कहते है ।

#5. क्षार, सार्वत्रिक सूचकों के रंग को रंग में बदल देते हैं। RRB JE 02.06.2019 (Shift-IV)

सही उत्तर – नीला

व्याख्या – क्षार, सार्वत्रिक सूचकों के रंग को नीले रंग में बदल देते हैं।



#6. निम्नलिखित में से कौन सा क्षारीय विलयन नहीं है? RRB NTPC 09.03.2021 (Shift-II)

सही उत्तर – एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड

व्याख्या – ऐसा विलयन जिसमें हाइड्रॉक्साइड आयनों (OH) का सांद्रण हाइड्रोजन आयनों (H) से अधिक होता है, क्षारीय विलयन कहलाता है।

#7. यदि हम धावन सोडा की थोड़ी सी मात्रा लेते हैं और इसमें लगभग 1 mL तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाते हैं तो हम क्या देखेंगे? RRB ALP & Tec. (17-08-18 Shift-II)

सही उत्तर – CO2 गैस तंज बुदबुदाहट के साथ निकलती है

व्याख्या – 2HCl Na2CO32NaCl CO. 1 HO (liquid) जब हम धावन सोडा की थोड़ी सी मात्रा लेते है और इसमें तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाते हैं

#8. धातुएं अम्लों के साथ अभिक्रिया द्वारा उत्पन्न करती हैं- RRB ALP & Tec. (09-08-18 Shift-II)

सही उत्तर – लवण और हाइड्रोजन

व्याख्या – धातु अम्लों के साथ प्रतिक्रिया कर संबंधित लवण (Respective salt) तथा हाइड्रोजन गैस बनाती है।

#9. खाने का नमक (NaCl) किससे बना होता है? RRB ALP & Tec. (20-08-18 Shift-I)

सही उत्तर – एक मजबूत अम्ल और एक मजबूत क्षार

व्याख्या – खाने का नमक (NaCl) एक प्रबल ( मजबूत) अम्ल (HCI) एवं एक प्रबल ( मजबूत) क्षार (NaOH) से मिलकर बना होता है

#10. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है? RRB NTPC Stage Ist 22.04.2016 (Shift-II)

सही उत्तर – सोडियम क्लोराइड

व्याख्या – समुद्री जल के वाष्पीकरण प्रक्रिया से नमक का उत्पादन होता है। सोडियम क्लोराइड मानव के भोजन का आवश्यक अंग है।



Finish

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 |

TELEGRAM_GOVTFEVER

Ethonic aml Methonoic aml questions

science

Leave a Comment