Harshvardhan ka Samrajya Vistar
#1. ‘अक्षयनीवि’ शब्द का क्या तात्पर्य है ?
सही उत्तर – एक न्यास सम्पत्ति
व्याख्या – अक्षयनीवि एक प्रकार की न्यास सम्पत्ति है। इसका प्रचलन कुषाणों के समय में हुआ था तथा गुप्त और गुप्तोत्तर काल में यह चरम पर पहुँच गया।
#2. कुषाणों ने किन धातुओं के सिक्के जारी किये थे ?
सही उत्तर – सोने, चाँदी और ताँबे के
व्याख्या – कुषाण शासकों ने सोने, चाँदी और ताँबे के सिक्के जारी किये थे। सोने का सिक्के – निष्क, स्वर्ण तथा पाल । चाँदी का सिक्का – शतमान । ताँबे का सिक्का – काकणि।
#3. मातृदेवी उमा का नाम किसके ‘सिक्कों’ पर अंकित है ?
सही उत्तर – कुषाण
व्याख्या – अनेक देवी-देवताओं के नाम कुषाण शासकों के सिक्कों पर उत्कीर्ण मिलते हैं। अंकित देवताओं में से बुद्ध, शिव, विष्णु, महासेन, कुमार, विशाख, उमा आदि का नाम मिलता है ।
#4. विक्रम तथा शक संवत् में कितना अन्तर है ?
सही उत्तर – 135 वर्ष
व्याख्या – विक्रम संवत् 57 ई. पू. (B.C) में मालवा के शासक विक्रमादित्य द्वारा शुरू किया गया जबकि कुषाण शासक कनिष्क ने 78 ई. पू. में शक संवत् की शुरुआत की थी।
#5. पाटलिपुत्र के पतन के बाद भारत के किस नगर में शक्ति का केन्द्र स्थापित हुआ ?
सही उत्तर – कन्नौज
व्याख्या – सातवीं सदी तक आते-आते पाटलिपुत्र के बुरे दिन आ गये क्योंकि इसकी सत्ता एवं महत्ता वाणिज्य, व्यापार और मुद्रा पर टिकी हुई थी।
#6. किसको पुलकेशिन द्वितीय ने हराकर ‘परमेश्वर’ की उपाधि धारण की थी ?
सही उत्तर – हर्षवर्धन
व्याख्या – चालुक्य शासक पुलकेशिन द्वितीय को हराकर हर्षवर्धन ने ‘परमेश्वर’ की उपाधि धारण की
#7. .
सही उत्तर – 1, 2 और 4
व्याख्या – हर्ष सूर्य, शिव एवं बुद्ध का उपासक था।
#8. ‘तुरुष्क’ निम्नलिखित में से क्या था ?
सही उत्तर – उपद्रवी जनजातियों से वसूला गया कर
व्याख्या – ‘तुरुष्क’ या ‘मल्लकर’ दण्ड स्वरूप उपद्रवी जनजातियों से निपटने के लिए लगाया गया अतिरिक्त कर था।
#9. निम्नलिखित में से कौन एक स्त्री सन्त है ?
सही उत्तर – अण्डाल
व्याख्या – अलवार भक्ति आन्दोलन की प्रमुख विशेषता है कि यह आन्दोलन मूलतः भावनात्मक है दार्शनिक नहीं । पेरिय अलवार की पुत्री स्त्री सन्त अण्डाल है ।
#10. शक-क्षत्रप सातवाहन काल में स्वर्ण-रजत सिक्कों का अनुपात था-
सही उत्तर – 1 : 35
व्याख्या – सातवाहन वंश की स्थापना 230 से 60 ईसा पूर्व के बीच राजा सीमुक ने की थी।
#11. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?
सही उत्तर – धर्मपाल
व्याख्या – धर्मपाल (शासन अवधि: 770-810) पाल राजवंश के राजा थे।