Rajasthan Jhele Quiz
#1. नवलखा नामक तालाब कहां स्थित है ?
सही उत्तर – बारां
व्याख्या – नवलखा झील = बूंदी, नवलखा दुर्ग = झालावाड़, नवलखा दरवाजा = रणथंबोर दुर्ग, नवलखा बाग = भरतपुर, नवलखा मंदिर/ तीर्थ = पाली, नवलखा महल = उदयपुर, नवलखा स्तंभ = चित्तौड़गढ़
#2. ‘लेवा तालाब’ नामक वर्षाजल संग्रहण किस जिले में स्थित है?
सही उत्तर – बारां
व्याख्या – इसके अलावा बारा में उम्मेद सागर, अकलेरा सागर, नवलखां सागर आदि हैं
#3. कौन सा (बांध-जिला) सही सुमेलित नहीं है?
सही उत्तर – मोरा सागर बांध – टोंक
व्याख्या – मोरा सागर बांध सवाई माधोपुर जिले में है
#4. निम्नलिखित में से कौन सा बांध, कोट बांध भी कहलाता है?
सही उत्तर – सरजू सागर बांध
व्याख्या – 1923-1924ई. निर्मित झुंझुनूं की शाकंभरी पहाड़ियों में स्थित है
#5. श्यामपुरा एवं भाट नहर निकलती है ?
सही उत्तर – जयसमंद झील
व्याख्या – जयसमंद झील- राजस्थान की मीठे पानी की सबसे बड़ी कृत्रिम (मानव निर्मित) झील है
#6. जैत सागर तालाब कहां स्थित है?
सही उत्तर – बून्दी
व्याख्या – इस झील का निर्माण राजा जैता मीणा ने करवाया था, जिसका जीर्णोद्वार राव जा सर्जन सिंह की माता रानी जयवंती ने करवाया था, जैतसागर झील को ‘बड़ा तालाब’ भी कहते है
#7. अनारकली की बावड़ी किस जिले में स्थित है ?
सही उत्तर – बूंदी
व्याख्या – इस बावड़ी का निर्माण राजा शत्रुशाल की रानी की दासी अनारकली द्वारा करवाया गया
#8. निम्नलिखित में से कोनसा सुमेलित नहीं है –
सही उत्तर – जवाई बांध – जालौर
व्याख्या – जवाई बांध पाली जिले में स्थित है
#9. राजसमंद की जीवन रेखा के रूप में किस झील को जाना जाता है ?
सही उत्तर – नंद समंद
व्याख्या – नंद समंद मीठे पानी की झील है
#10. राजसमंद झील का उत्तरी भाग किस नाम से विख्यात है?
सही उत्तर – नौ चौकी पाल
व्याख्या – इस झील का निर्माण 1660 ई में राजसिंह प्रथम ने करवाया था
#11. कौन सी बावड़ी अपने ‘तिलिस्म स्थापत्य कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है?
सही उत्तर – चाँद बावड़ी
व्याख्या – चाँद बावड़ी आभानेरी दौसा में है , इसमें दो लघु प्रवेश द्वार अँधेरी व उजाली है
#12. अपराजितपृच्छा में बावड़ियों के कितने प्रकार बताए गए हैं ?
सही उत्तर – चार
व्याख्या – ये चार प्रकार है – नंदा , भद्रा , जया , और सर्वोतोमुख
#13. कपूरसागर नामक कुण्ड किस स्थान पर स्थित है ?
सही उत्तर – अचलगढ़ (सिरोही)
व्याख्या – यह कुंड अचलगढ़ दुर्ग में स्थित है जो की सिरोही जिले में है इसी दुर्ग में सावन भादो झील भी है
#14. बांकली झील निम्न में से किस जिले में अवस्थित है?
सही उत्तर – पाली
व्याख्या – बांकली बांध- जालौर-पाली में सुकड़ी नदी के किनारे है और बांकली झील- पाली जिले में है
#15. किस स्थल पर चम्बल नदी सर्वाधिक प्रदूषित हुई है?
सही उत्तर – कोटा बैराज
व्याख्या – कोटा बैराज- 1960 को उद्घाटन सर्वाधिक जलग्रहण (कैचमेंट) क्षेत्र, केवल सिंचाई सुविधा के लिए
#16. नागर-सागर कुंड कहाँ स्थित है ?
सही उत्तर – बूंदी
व्याख्या – नागर सागर कुंड में दो जुड़वां सीढ़ीदार कुँए हैं जो चौहान दरवाज़े के बाहर स्थित हैं इसका निर्माण रानी चंद्रमान कँवर द्वारा करवाया गया
#17. प्रसिद्ध ‘नीमराणा की बावड़ी’ कितने मंजिला है ?
सही उत्तर – नौ मंजिला
व्याख्या – अलवर जिले में स्थित इस बावड़ी का निर्माण तत्कालीन राजा मानसिंह ने करवाया था
#18. राजस्थान के किस जिले में अजीतसागर तालाब स्थित है?
सही उत्तर – झुंझुनूं
व्याख्या – इसके अलावा पोद्यार कुआं , बिड़ी भांड का कूआं , बिरदीचन्द कुआं ये सभी झुंझुनूं जिले में स्थित है
#19. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह सुमेलित नहीं है –
सही उत्तर – पार्वती बांध- भीलवाड़ा
व्याख्या – पार्वती बांध- धोलपुर जिले में स्थित है
#20. अड़वाना बांध राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
सही उत्तर – भीलवाड़ा
व्याख्या – अड़वाना बांध- शाहपुरा (भीलवाड़ा) ये मानसी नदी पर स्थित है
Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 |