Lok Devi of Rajasthan
#1. निम्नलिखित में से कौनसा समुदाय अपने मंदिरों के लिए ‘बडेर’ पद का प्रयोग करता है? [AAO- 28 May, 2022]
सही उत्तर – सीरवी
व्याख्या – आई माता- बिलाड़ा (जोधपुर)। सीरवी जाति की कुलजाति । मंदिर- दरगाह समाधि स्थल- बडेर ।
#2. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा ( लोकदेवी – प्रमुख मंदिर ) असंगत युग्म है? – [JEN (Civil), Exam – 18 May, 2022]
सही उत्तर – जिलाणी माता – जासोल (बाड़मेर)
व्याख्या – जिलाली माता बहरोड़ (अलवर) मंदिर 500 वर्ष पुराना ये र्जर जाति की महिला थी ।
#3. राठौड़ राजवंश की कुलदेवी का नाम बताइये? [J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020] Dr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec., 2019] Junior Instructor (Electirician) 24.03.2019]
सही उत्तर – नागणेची
व्याख्या – नागणेची माता मारवाड़ तथा बीकानेर के राठौड़ वंश की कुलदेवी हैं इसका प्रमुख मंदिर राठौड़ वंश के राव धूहड़ जी ने तेरहवीं शताब्दी में नागाणा (बाड़मेर) नामक स्थान पर बनवाया था।
#4. मेहरानगढ़ दुखन्तिका के जांच आयोग के अध्यक्ष हैं?
सही उत्तर – जसराज चौपड़ा
व्याख्या – चामुंडा माता, मेहरानगढ़ – जोधपुर में वि.सं. 1517 राव जोधा द्वारा मंडोर से लाकर स्थापित & पड़िहारो की कुलदेवी, जोधपुर के राठौड़ वंश की इष्ट / आराध्य देवी है|
#5. जोधपुर के राठौड़ों की देवी, जिसकी 18 भुजायें हैं- [II ग्रेड व्याख्याता परीक्षा ( गणित ), 2010 ]
सही उत्तर – नागणेची माता
व्याख्या – नागणेच्या माँ (नागणेची मां) (अंग्रेज़ी: Nagnechiya Maa) सूर्यवंशी राठौड़ राजपूतों व.,सोढा़ राजपुरोहितों की एक कुलदेवी है।
#6. प्राचीन तांत्रिक शक्तिपीठ ‘सुंधा माता का मंदिर’ कहाँ स्थित है? [ II ग्रेड व्याख्याता परीक्षा ( अंग्रेजी), 2010: II ग्रेड व्याख्याता परीक्षा (विज्ञान), 2011 ]
सही उत्तर – जालौर जिले में
व्याख्या – जालौर जिले में सुण्डा पर्वत पर चामुण्डा माता का भव्य मंदिर है जिसे सुण्डा माता मंदिर कहते है। राजस्थान का प्रथम रोप वे यहाँ स्थापित किया गया है।
#7. साम्भर में निम्न में से किस देवी का मंदिर स्थित है ? [RAS परीक्षा, 2013 ]
सही उत्तर – शाकम्भरी देवी
व्याख्या – शाकम्भरी देवी माँ आदिशक्ति जगदम्बा का एक सौम्य अवतार हैं। इन्हें चार भुजाओं और कही पर अष्टभुजाओं वाली के रुप में भी दर्शाया गया है।
#8. दधिमति माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में है ? [ BSTC परीक्षा, 2015]
सही उत्तर – नागौर
व्याख्या – दधिमति माता (दाहिमा / दाधीच ब्राहमणों की कुलदेवी) का मुख्य मंदिर गोठ मांगलोद (नागौर) में स्थित है।
#9. जीण माता कौन-से राजपूत वंश की आराध्य देवी है? [ II ग्रेड व्याख्याता परीक्षा (विज्ञान), 2011]
सही उत्तर – चौहान वंश
व्याख्या – जीण माता के मंदिर का निर्माण चौहान शासकं गूवक प्रथम ने कराया था।
#10. आमेर में शिला देवी का मंदिर बनवाया गया था- [ II ग्रेड व्याख्याता परीक्षा (विज्ञान), 2011]
सही उत्तर – मानसिंह द्वारा
व्याख्या – मानसिंह शिला माता की मूर्ति बंगाल से लाये थे। शिला माता आमेर राज्य की आराध्य देवी हैं।