Rajasthan Parivahan Quiz
#1. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH44) राजस्थान के किस जिले से गुजरता है? [JEN (Electric)- 10 May, 2022 [J.E.N. (Mechanical) Degree 13 Dec., 2020 ]
सही उत्तर – धौलपुर
व्याख्या – राष्ट्रीय राजमार्ग NH-44 उत्तर – दक्षिण गलियारे के तहत निम्न राज्यों से गुजरता है यह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों के अलावा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरता है
#2. राजस्थान में “ग्रामीण गौरव पथ योजना” का शुभारम्भ किस वर्ष में हुआ था- [JEN (Ele.) Degree 29 Nov 2020]
सही उत्तर – 2014-15
व्याख्या – 2014-15 में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था
#3. राजस्थान में महाराजा अग्रसेन सड़क मार्ग भाग है ? [Live Stock Assistant (TSP) 16.10.2016]
सही उत्तर – सुपर नेशनल हाइवे का
व्याख्या – महाराजा अग्रसेन मार्ग, सुपर नेशनल हाइवे का भाग जो दिल्ली से कन्याकुमारी वाया जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, कोच्चि कन्याकुमारी तक जाता है।
#4. ‘जिन्दोली सुरंग’ राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में से किसमें स्थित है? [Junior Assitant Elect. 2020]
सही उत्तर – अलवर
व्याख्या – अलवर जिले की जिंदोली सुरंग राजस्थान की पहली सड़क यातायात सुरंग है। यह सुरंग 500 मीटर लम्बी है
#5. निम्नलिखित में से कौनसा शहर राष्ट्रीय राजमार्ग 8 (NH-8 ) पर अवस्थित नहीं है? [JEN (Civil), Exam 18 May, 2022]
सही उत्तर – पाली
व्याख्या – नया नाम – NH48/58 दिल्ली- अलवर-जयपुर-अजमेर-ब्यावर-उदयपुर-अहमदाबाद वाया बड़ौदा, मुम्बई राज्य से गुजरने वाला 4 लेन राजमार्ग है ये पाली जिले से नही गुजरता
#6. राजस्थान के परिवहन विभाग का आदर्श वाक्य क्या है? [JE (Mech. Diploma), 2020]
सही उत्तर – चरैवेति चरैवेति
व्याख्या – राजस्थान के परिवहन विभाग का आदर्श वाक्य “चरैवेति-चरैवेति” “MOVE ON
#7. राजस्थान में किस वर्ष राज्य सड़क नीति की घोषणा की गई? [ Constable Exam 6 Nov, 2020]
सही उत्तर – 1994 में
व्याख्या – प्रथम सड़क नीति- दिसम्बर 1994
द्वितीय सड़क नीति – सितम्बर 2013


