राजस्थान में 1857 की क्रांति से महत्वपूर्ण प्रश्न

Rajasthan 1857 ki kranti mcq in hindi

Results

#1. 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान (तत्कालीन राजपूताना) में सैनिक छावनियाँ थी-

सही उत्तर – 6

व्याख्या – 1 नसीराबाद 2 नीमच 3 देवली 4 एरिनपुरा 5 ब्यावर 6 खैरवाडा
नोट :- ब्यावर तथा खैरवाडा सैनिक छावनी में क्रान्ति नही हुई

#2. राजस्थान में 1857 में प्रथम विद्रोह हुआ—

सही उत्तर – नसीराबाद

व्याख्या – प्रथम विद्रोह 28 मई 1857 को नसीराबाद अजमेर में हुआ 15 वी N.I ने ब्रिटिश अधिकारियो की हत्या कर दिल्ली की ओर कूच किया

#3. नसीराबाद में विद्रोह करने वाली बटालियन थी?

सही उत्तर – 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी

व्याख्या – 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी ने तीन अंग्रेज न्यूबरी ,के वेनी ओर के स्पोर्टिसवुड की हत्या कर दी

#4. राजस्थान (तत्कालीन राजपूताने) की किस रियासत ने 600 मुजाहिद बहादुरशाह जफर की सहायतार्थ 1857 की क्रांति के समय दिल्ली भेजे?

सही उत्तर – टोंक

व्याख्या – अंतिम मुग़ल शासक बहादुरशाह जफर 1837 में बादशाह बने जब 1857 की क्रांति भड़की तब उन्होंने प्लासी के युद्ध का बदला लेने की ठानी ओर अंग्रेजो का विद्रोह किया

#5. 1857 ई. के विप्लव के समय राजस्थान में एजेंट टू द गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत थे?

सही उत्तर – जॉर्ज पेट्रिक लारेंस

व्याख्या – 1832 ई में मि. लॉकेट को राजस्थान का प्रथम ए.जी.जी. नियुक्त किया गया 1845 ई. में ए.जी.जी. का कार्यालय अजमेर से माउण्ट आबू स्थानान्तरित कर दिया गया, 1857 की क्रांति के समय राजपूताना का ए.जी.जी. जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स था ओर भारत का गवर्नर जनरल लॉड कैनिंग था



#6. निम्न में कौन-सा कथन असत्य है-

सही उत्तर – अंग्रेजों ने डूंगरजी को रिहा किया

व्याख्या – डूंगर सिंह को जोधपुर के किले में ताजिमी सरदारों की भांति नजर कैद की सजा मिली और उसी अवस्था में उनका देहांत हो गया

#7. डूंगरसिंह व जवाहर सिंह ने नसीराबाद छावनी को कब लूटा?

सही उत्तर – 18 जून 1847 ई.

व्याख्या – डूंगजी जवाहरजी ने अपने दल के साथ नसीराबाद की सैनिक छावनी पर आक्रमण कर लुट लिया व अंग्रेज सेना के तम्बू व सामान जला दिए जोधपुर की सेना मेहता विजय सिंह व ओनाड़ सिंह के नेतृत्व में डूंगर सिंह को पकड़ने भेजी गयी लेकिन कोई सफलता नही मिली

#8. निम्न में से कौन-सा आउवा के युद्ध में नहीं मरा था?

सही उत्तर – लॉरेंस

व्याख्या – लॉरेंस ने आउवा के विद्रोह का दमन करने के लिए होम्स को भेजा ,होम्स ने आउवा पर 24 जनवरी 1858 को कब्ज़ा कर लिया ओर भयंकर कत्लेआम करवाया तथा सुगाली माता की भव्य मूर्ति को अजमेर ले गया

#9. कर्नल होम्स के नेतृत्व में किस दिन आउवा को सेना ने जीता?

सही उत्तर – 24 जनवरी, 1858

व्याख्या – कर्नल होम्स ने 24 जनवरी, 1858 को आउवा पर अधिकार कर लिया बाद में कुशालसिंह ने 1860 में आत्मसमर्पण कर दिया

#10. 1857 में कोटा में विद्रोह का नेता था-

सही उत्तर – मेहराब खाँ

व्याख्या – जयदयाल ओर मेहराब खाँ के नेतृत्व में कोटा की भवानी ओर नारायण नामक सैनिक टुकडियो ने 15 अक्टूम्बर 1857 को विद्रोह कर दिया



Finish

 Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 |

TELEGRAM_GOVTFEVER

Rajasthan 1857 ki kranti mcq in hindi

Rajasthan GK

Leave a Comment