Rajasthan Mein Khare Pani ki Jhile
#1. ‘आइलैण्ड रिसोर्ट’ नामक होटल किस झील पर बनाया गया है?
सही उत्तर – जयसमन्द झील
व्याख्या – जयसमन्द झील का अन्य नाम ढेबर झील है ,निर्माता = महाराणा जयसिंह निर्माणकाल = 1685- 91,नदी – गोमती कृत्रिम पानी की झीलों में यह राज्य की सबसे बड़ी झील है। इस झील में 7 टापू स्थित है
#2. हाथी व खरबूजा नामक बावड़ी राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
सही उत्तर – जोधपुर
व्याख्या – इसके अलावा जोधपुर में नैनसी बावड़ी, ईदगाह बावड़ी, शिव बावड़ी, एक चटान बावड़ी मंडोर जोधपुर में आदि प्रशिद्ध है
#3. उदयपुर जिले में निम्न में से कौनसा बाँध स्थित नहीं है?
सही उत्तर – अजीत सागर
व्याख्या – अजीत सागर बांध झुंझुनू में स्थित है जो की पिछले 10 सालो से खाली पड़ा है इसका निर्माण राजा अजीतसिंह ने करवाया था
#4. किस स्थान पर मेड़तनी जी की बावड़ी स्थित है ?
सही उत्तर – झुंझुनूं
व्याख्या – सार्दुल सिंह की पत्नी बख्त कंवर द्वारा निर्मित ‘मेड़तनी की बावड़ी’ झुंझुनूं मे स्थित है
#5. निम्न में से कौन सी झील मीठे पानी की झील है?
सही उत्तर – सरदारसमंद
व्याख्या – सरदारसमंद झील का निर्माण महाराणा उम्मेदसिंह ने 1933 में करवाया था ,यह झील जोधपुर पाली सड़क से दक्षिण-पूर्व में लगभग 60 किमी दूर है
#6. सेठाणी का जोहड़ कुण्ड कहां स्थित है ?
सही उत्तर – चुरू
व्याख्या – विक्रम संवत 1956 में जब छप्पनिया अकाल पड़ा था तब सेठ भगवानदास बाग्ला की पत्नी ने इस जोहड़ का निर्माण कराया
#7. संगमरमर से निर्मित बाटाडू का कुंआ स्थित है ?
सही उत्तर – बाड़मेर
व्याख्या – इसे रेगिस्तान का जलमहल भी कहते है जबकि राजस्थान का जलमहल जयपुर के मान सागर सरोवर के बीच में बना हुआ है
#8. निम्नलिखित में से कौन सी झील फतेह सागर और पिछोला झील को जोड़ती है?
सही उत्तर – स्वरूप सागर
व्याख्या – इस झील का निर्माण महाराणा स्वरूप सिंह ने 1857 ई. में करवाया था।इसे कुम्हारिया तालाब के रूप में भी जाना जाता है
#9. चम्पा बाग की बावड़ी राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
सही उत्तर – बूंदी
व्याख्या – गुल्ला की बावड़ी, अनारकली की बावड़ी व पठान की बावड़ी आदि बूँदी की अन्य प्रसिद्ध बावड़ियाँ हैं
#10. निम्न में से किसे मारवाड़ का जलमहल कहते है ?
सही उत्तर – गढ़सीसर झील
व्याख्या – यह चारो ही झील जैसलमेर में है और गढ़सीसर झील का निर्माण 1156 ई में रावल जैसल भाटी ने करवाया
#11. झील व संबंधित जिले का कौनसा युग्म असंगत है?
सही उत्तर – मोतीसागर बाँध – जयपुर
व्याख्या – मोतीसागर बाँध टोंक जिले में स्थित है
#12. छापरवाड़ा बाँध का संबंध जयपुर से है, तो ताल छापर झील का संबंध किस जिले से है?
सही उत्तर – चुरू
व्याख्या – इस झील के आस-पास काले हिरणों के लिए प्रसिद्ध ताल छापर अभयारण्य भी स्थित है
#13. पन्नालाल शाह का तालाब कहां स्थित है ?
सही उत्तर – खेतड़ी (झुंझुनूं)
व्याख्या – इसका निर्माण पन्नालाल शाह ने करवाया था इस लिए इसका नाम पन्नालाल शाह तालाब ही पड़ गया
#14. रानी जी की बावड़ी किस जिले में स्थित है ?
सही उत्तर – बूंदी
व्याख्या – रानीजी की बावड़ी का निर्माण रानी नाथावती जी द्वारा 1699 में करवाया गया
#15. हेमावास नामक तालाब कहां स्थित है ?
सही उत्तर – पाली
व्याख्या – हेमावास बाँध का निर्माण भी पाली जिले में किया गया है
#16. शिमला बाग़ और कम्पनी बाग़ निम्न में से किस जिले में है ?
सही उत्तर – अलवर
व्याख्या – इस का निर्माण महाराज श्योदान सिंह ने 1868 में करवाया था
#17. राजस्थान की किस झील में ‘बारह दरी’ स्थित है?
सही उत्तर – आनासागर
व्याख्या – आनासागर झील के किनारे बारादरी का निर्माण 1637 ई. में शाहजहां ने करवाया था
#18. ‘नवलखा’ झील किस जिले में स्थित है?
सही उत्तर – बूंदी
व्याख्या – नवलखा दुर्ग- झालावाड़। नवलखा बावड़ी- डूंगरपुर। नवलखा दरवाजा- रणथम्भौर।। नवलखा महल- उदयपुर। नवलखा तालाब- रामगढ़ (बारां)।
#19. पन्ना-मीना की बावड़ी कहाँ स्थित है ?
सही उत्तर – आमेर
व्याख्या – 8 मंजिला पन्ना मीणा की बावड़ी मे 1800 सीढ़ियां है ओर लगभग 200 फीट गहरी है , यह जयगढ़ ओर पहाड़ो के बीच आमेर जयपुर मे है
#20. डूंगरपुर में स्थित नवलखा बावड़ी का निर्माण रानी प्रीमल देवी ने कब करवाया था ?
सही उत्तर – 1586 ई.
व्याख्या – इसका निर्माण महारावल आसकरण की रानी प्रेमल देवी ने करवाया था
Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 |