Hindi Muhavare
[mtouchquiz 692]
अंगूठा चूमना – चापलूसी करना
अँगूठा दिखा देना – जरूरत पड़ने पर सहायता करने से मना कर देना
अंगारे उगलना – क्रोध मे लाल-पीला होना
अक्ल का दुश्मन – मूर्ख होना
अंडा फुट जाना – भेद खुल जाना
अपने पेरो पर खड़ा होना – आत्मनिर्भर होना
आंखे चार करना – आमना सामना करना
आंखे तरेरना – क्रोध आना
आंखे दिखाना – रोब मारना
आंखों मे चबी छा जाना – घमंड होना
कमर कसना – तैयार होना
काठ का उल्लू – निपट मूर्ख
कण खड़े होना – चोंकन्ना होना
कण मे तेल डालना – किसी की बात पर ध्यान न देना
खून पसीना एक करना – कठिन परिश्रम करना
गाँठ बाँधना – स्थायी रूप से याद करना
घाट- घाट का पानी पीना – विभिन्न स्थानो पर घूमकर अनुभब प्राप्त करना
घी का दीपक जलाना – खुशियाँ मनाना
छाती पर मूँग दलना – निरंतर निकट रहकर किसी को कष्ट देते रहना
जड़ जमाना – मजबूत होना
जन पर खेलना – प्राणो को संकट मे डालना
दाँतो तले उँगली दबाना – आश्चर्य चकित होना
दाल मे काला होना – कुछ संदेहास्पद बात होना
नाक काटना – बेइज्ज्त होना
नाक का बाल होना – किसी का प्रिय व्यकित होना
नानी याद आना – मुसीबत का एहसास होना
नों दो ग्यारह होना – भाग जाना
पहाड़ टूट पड़ना – बहुत बड़ी आपति आना
पानी पी-पीकर कोसना – बहुत अधिक बुराई करना
बालू के तेल निकालना – असंभव कार्य करना
बहती गंगा मे हाथ धोना – अवसर का फायदा उठाना
उल्टी गंगा बहाना – रीती के विपरीत कार्य करना
चुल्लू भर पानी में डूबना – लज्जा के मारे मुंह नहीं दिखाना
Hindi Muhavare Related More Quiz