Sarvnam Questions
संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। यथा- मैं, तुम, यह, वह, हम, वे, उस, आप आदि शब्द सर्वनाम हैं।
सर्वनाम छ: प्रकार के होते है
- पुरुषवाचक सर्वनाम (मैं, तुम , वह ) मैं स्कूल जाता हु !
- निश्चयवाचक सर्वनाम (यह, ये, वह, वे ) गीता का घर वह है !
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम (कोई , कुछ ) मुझे ऐसा लगा जैसे झाड़ियों में कोई खड़ा है
- सम्बन्धवाचक सर्वनाम (जो, सो )वह लड़का पकड़ा गया, जो कल यहाँ आया था )
- प्रश्नवाचक सर्वनाम (कौन, क्या ) बाहर कौन आया है !
- निजवाचक सर्वनाम (आप, स्वमं, खुद) आप स्वमं चलकर निरिक्षण कर लीजिये !
पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते है –
- उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम (मैं ,मेरा ,हम ,हमारा ,हमें ,मुझे ,हमको,मुझको.मुझसे,हमसे )
- मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम (तुम, तुम्हारा , तुझको, तुम्हे,तुझे )
- अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम (वह,वे, उसे , उन्हें)
Sarvnam Questions
[mtouchquiz 627]