मुहावरों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Hindi Muhavare

 

Muhaware questions 1

Congratulations – you have completed Muhaware questions 1. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

‘बुद्धिमान होने का गर्व’ अर्थबोधक मुहावरा है-

A
अक्ल पर पत्थर पड़ना
B
अक्ल के घोड़े दौड़ाना
C
अक्ल का दुश्मन
D
अक्ल का पुतला
Question 2

‘बहुत कष्ट होना’ अर्थ के लिए निकटतम मुहावरा है?

A
छाती फटना
B
छाती पीटना
C
छाती पर धर कर ले जाना
D
छाती पर मूंग दलना
Question 3

‘गाँठ बाँधना’ मुहावरे का सही भावार्थ होगा ?

A
अत्यन्त निकटता
B
द्वेष का स्थायी हो जाना
C
स्थायी रूप से याद रखना
D
दया भाव न रहना
Question 3 Explanation: 
‘गाँठ बाँधना’ मुहावरे का सही भावार्थ किसी बात को स्थायी रूप से याद रखना है। द्वेष का स्थायी हो जाना वाक्यांश के लिए मुहावरा होगा- ‘गाँठ पड़ना’, दया भाव न रहना वाक्यांश के लिए मुहावरा होगा- ‘खून सफेद हो जाना’ तथा अत्यन्त निकटता वाक्यांश के लिए मुहावरा होगा- ‘चोली-दामन का साथ’
Question 4

‘डंका बजना’ मुहावरे का सही प्रयोग किस क्रम में हुआ—

A
झूठ बोलना
B
प्रतिष्ठित हो जाना
C
प्रचारित करना
D
शोर करना
Question 5

‘खुशियाँ मनाना’ किस मुहावरे का अर्थ है –

 
A
घी के दीपक जलाना
B
घर में गंगा बहना
C
घूरे के दिन फिरना
D
उपर्युक्त सभी
Question 6

किस क्रम में मुहावरा नहीं है—

A
समझ पर पत्थर पड़ना
B
अशर्फियाँ लुटें कोयलों पर मोहर
C
भगीरथ-प्रयत्न
D
हाथों के तोते उड़ना
Question 7

‘द्रोपदी का चीर” मुहावरे का सही अर्थ है –

 
A
लज्जा हरण
B
ऐसी वस्तु जो समाप्त ही न हो
C
बहुत पवित्र करना
D
अत्रूधिक कुरुप
Question 8

किस क्रमांक में मुहावरा नहीं है-

 
A
कान का कच्चा
B
अंगारे उगलना
C
आँखें खुलना
D
कौआ चले हंस की चाल
Question 9

निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ बताइए-

“सिर से पानी गुजर जाना’

A
अच्छी चीज का और अच्छा हो जाना
B
बाढ़ आ जाना
C
सहनशीलता की सीमा टूट जाना
D
अपमान सहन कर लेना ।
Question 10

‘घी के दिये जलाना’ मुहावरा का सही अर्थ है –

 
A
खुशी मनाना
B
अपने को विशिष्ट समझना
C
दीपावली मनाना
D
रईस प्रकट करना
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

अंगूठा चूमना – चापलूसी करना

अँगूठा दिखा देना – जरूरत पड़ने पर सहायता करने से मना कर देना

अंगारे उगलना – क्रोध मे लाल-पीला होना

अक्ल का दुश्मन – मूर्ख होना

अंडा फुट जाना – भेद खुल जाना

अपने पेरो पर खड़ा होना – आत्मनिर्भर होना

आंखे चार करना – आमना सामना करना

आंखे तरेरना – क्रोध आना

आंखे दिखाना – रोब मारना

आंखों मे चबी छा जाना – घमंड होना

कमर कसना – तैयार होना

काठ का उल्लू – निपट मूर्ख

कण खड़े होना – चोंकन्ना होना

कण मे तेल डालना – किसी की बात पर ध्यान न देना

खून पसीना एक करना – कठिन परिश्रम करना

गाँठ बाँधना – स्थायी रूप से याद करना

घाट- घाट का पानी पीना – विभिन्न स्थानो पर घूमकर अनुभब प्राप्त करना

घी का दीपक जलाना – खुशियाँ मनाना

छाती पर मूँग दलना – निरंतर निकट रहकर किसी को कष्ट देते रहना

जड़ जमाना – मजबूत होना

जन पर खेलना – प्राणो को संकट मे डालना

दाँतो तले उँगली दबाना – आश्चर्य चकित होना

दाल मे काला होना – कुछ संदेहास्पद बात होना

नाक काटना – बेइज्ज्त होना

नाक का बाल होना – किसी का प्रिय व्यकित होना

नानी याद आना – मुसीबत का एहसास होना

नों दो ग्यारह होना – भाग जाना

पहाड़ टूट पड़ना – बहुत बड़ी आपति आना

पानी पी-पीकर कोसना – बहुत अधिक बुराई करना

बालू के तेल निकालना – असंभव कार्य करना

बहती गंगा मे हाथ धोना – अवसर का फायदा उठाना

उल्टी गंगा बहाना – रीती के विपरीत कार्य करना 

चुल्लू भर पानी में डूबना – लज्जा के मारे मुंह नहीं दिखाना 

Hindi Muhavare Related More Quiz

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13 | Quiz 14 | Quiz 15 |

Hindi Muhavare

Leave a Comment