Important Women of Rajasthan Quiz

 

Results

#1. डूंगरपुर में रास्तापाल घटना में किसने योगदान दिया?

सही उत्तर – कालीबाई

व्याख्या – अपने अध्यापक सेंगाभाई को मुक्त कराने के प्रयास में कुर्बान हुई कालीबाई की मूर्ति गैप सागर के निकट स्थित पार्क में स्थित है

#2. मेवाड़ के महाराणा जगतसिंह की धाय नौजूबाई का मन्दिर कहाँ बना हुआ है, जिसे धाय मन्दिर के नाम से जाना जाता है?

सही उत्तर – उदयपुर

व्याख्या – राणा जगतसिंह ने धाय की परम्परा को बनाये रखने के लिये अपने जगत मंदिर के समीप ही नौजूबाई का एक मंदिर बनवाया जिसे धाय मंदिर के नाम से जाना जाता है

#3. रानी कनकावती ने अपने पुत्र जगतसिंह की स्मृति में जगत शिरोमणि मन्दिर का निर्माण कहाँ कराया?

सही उत्तर – आमेर

व्याख्या – मानसिंह प्रथम की पत्नी रानी कनकावती ने अपने पुत्र जगतसिंह की स्मृति में आमेर में जगत शिरोमणि मंदिर का निर्माण करवाया था

#4. अनारा बेगम जोधपुर के किस शासक की पासवान थी?

सही उत्तर – महाराजा गजसिंह

व्याख्या – महाराजा अनारा से अत्यधिक प्रभावित थे। इस कारण गजसिंह ने अमरसिंह के स्थान पर जसवंतसिंह को अपना उत्तराधिकारी बनाया

#5. महिला संत ज्ञानमति बाई का कार्यक्षेत्र रहा ?



#6. निम्न पंक्ति किसके लिए प्रसिद्ध है? “चुंडावत माँगे सैनानी, सर काट दे दियो क्षत्राणी”

सही उत्तर – सहल कंवर

व्याख्या – हाड़ी रानी सलह कंवर का विवाह मेवाड़ के सलूम्बर के सरदार रतन सिंह से हुआ था

#7. निम्न में से कौनसी महिला ने प्रथम महिला मंत्री का पद प्राप्त किया?

#8. चारूमति किस राज्य की एक सुन्दर राजकुमारी थी, जिससे मुगल सम्राट औरंगजेब विवाह करना चाहता था?

सही उत्तर – किशनगढ़

व्याख्या – चारूमति के कारण औरंगजेब तथा मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के बीच शत्रुता रही

#9. गोराधाय व रूपाधाय का संबंध था ?

सही उत्तर – मारवाड़ रियायत से

व्याख्या – रुपाधाय व गोराधाय की छतरियाँ/स्मारक जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग में बनी हुई है

#10. राजपूताने में रूठी रानी के नाम से प्रसिद्ध महिला है-

सही उत्तर – रानी उमा दे

व्याख्या – जैसलमेर के राव लूणकरण की राजकुमारी उमादे का विवाह मारवाड़ के शासक राव मालदेव के साथ 1536 ई. में हुआ था



#11. मारवाड़ के रावजोधा की पुत्री श्रृंगार देवी का विवाह मेवाड़ के किस शासक के साथ हुआ?

सही उत्तर – रायमल

व्याख्या – इसका विवाह राणा कुम्भा के पुत्र रायमल के साथ हुआ तथा शृंगार देवी ने ही घोसुण्डी की प्रसिद्ध बावड़ी का निर्माण करवाया जो चित्तौड़ में है

#12. “चूड़ावत मांगी सेनाणी, सिर काट दे दियो क्षवाणी, निम्न में से किस महिला के सन्दर्भ में यह उक्ति प्रसिद्ध है?

सही उत्तर – हाड़ी रानी

व्याख्या – राजस्थान के इतिहास में हाड़ी रानी अपने मूल नाम ‘सलह कँवर’ के नाम से जानी जाती है।

#13. निम्न में से किस महिला को मारवाड़ की नूरजहाँ कहा जाता है?

सही उत्तर – गुलाबराय

व्याख्या – गुलाबराय जोधपुर के महाराजा विजयसिंह की पासवान थी।

#14. स्वतंत्रता सेनानी सावित्री देवी भाटी किस रियासत से संबंधित थी?

सही उत्तर – जोधपुर

व्याख्या – 1942 में जब मारवाड़ लोक परिषद् ने उत्तरदायी शासन के लिए आंदोलन शुरू किया, तब गिरफ्तार हुई जेल गयीं

#15. “युद्ध से भागने वाला मेरा पति हो ही नहीं सकता.” निम्न में से यह कथन किस वीरांगना का है?

सही उत्तर – रानी महामाया

व्याख्या – जोधपुर नरेश जसवन्त सिंह की पत्नी ने उन्हें औरंगजेब की सेना से हारकर लोटने पर कहा था



#16. राज्य की प्रथम महिला जिला प्रमुख कौन बनी?

सही उत्तर – नगेन्द्र बाला

व्याख्या – कोटा की स्वतन्त्रता सेनानी नगेन्द्र बाला ने 1941 – 1947 ई. तक किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी

#17. जगत गुंसाई मारवाड़ के किस शासक की पुत्री थी?

सही उत्तर – मोटा राजा उदयसिंह

व्याख्या – जगत गुंसाई का विवाह मुगल सम्राट सलीम (जहाँगीर) के साथ हुआ

#18. आमेर के किस शासक की प्रेमिका रसकपूर थी?

सही उत्तर – जगतसिंह

व्याख्या – जगतसिंह का रसकपूर के अति विशेष स्नेह के कारण जगतसिंह को कच्छवाहा वंश का या जयपुर का बदनाम शासक भी कहा जाता है

#19. लक्ष्मीदेवी आचार्य ने राज्य के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान कहाँ दिया?

सही उत्तर – बीकानेर

व्याख्या – इन्हें कोलकाता में स्थापित बीकानेर प्रजामण्डल की अध्यक्ष बनाया गया

#20. निम्न में से वह महिला, जो संगीतशास्त्र की ज्ञाता एवं वागीश्वरी के नाम से प्रसिद्ध थी?

सही उत्तर – रमाबाई

व्याख्या – साहित्य जगत में रमाबाई को ‘वागीश्वरी’ के नाम से संबोधित किया है।



#21. डूंगरपुर में स्थित प्रसिद्ध नौलखा, बाबड़ी का निर्माण किसने कराया?

सही उत्तर – प्रीमलदे

व्याख्या – डूंगरपुर के शासक रावल आसकरण की पत्नी प्रीमल दे जिसने डूंगरपुर में ‘नौलखा बाबड़ी’ का निर्माण करवाया। माना जाता है कि आसकरण ने बेणेश्वर मंदिर का भी निर्माण करवाया।

Previous
Finish

Quiz 1 I

 

Important Women of Rajasthan Quiz

RAJASTHAN GK