Rajasthan ke Lok Devta pdf Download
#1. ‘खेजड़ी का पेड़ ‘ संबंधित है- [Librarian III Grade 19.09.2020] [Junior Instructor (Fitter ) 23 March 2019]
सही उत्तर – गोगाजी
व्याख्या – गोगाजी – सांपो के देवता / जाहरपीर/जीवित पीर / गोगापीर a जन्म- ददरेवा (चुरू) भादवा कृष्ण नवमी (शीर्षमेड़ी), धुरमंडी- गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) थान प्राय खेजड़ी वृक्ष के नीचे होता है।
#2. निम्न में से किसे मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट लाने का श्रेय दिया जाता है ? [VDO- 28 Dec. 2021 Shift-1]
सही उत्तर – पाबूजी
व्याख्या – ऊंटों के देवता / प्लेग रक्षक / गौरक्षक / लक्ष्मण का अवतार। & न्म कोलू (फलौदी, जोधपुर ) 1239 ई. चैत्र अमावस्या को हुआ।
#3. अकबर के विरूद्ध चित्तौड़गढ़ आक्रमण (1567-68 ई.स. ) के समय कौनसे लोक देवता युद्ध करते हुए मारे गये? [RPSC-II Grade – 28 Oct, 2018]
सही उत्तर – वीर कल्ला जी
व्याख्या – वीर कल्लाजी- चार हाथो वाले देवता/केहर, कल्याण, बाल ब्रह्मचारी, शेष नाग के अवतार ।
#4. जैतमाल राठौड़ को किस लोक देवता के नाम से जाना जाता है? [Women Supervisor (Non TSP) 2015]
सही उत्तर – आलम जी
व्याख्या – आलमजी- जैतमलोत राठौड़ के कुल देवता गुढ़ामालाणी (बाड़मेर) लूणी नदी के किनारे राड़धरा क्षेत्र में ढ़ाणी टीले पर मंदिर।
#5. भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की फड़ पर डाक टिकट जारी किया है? [Raj. Police Constable 2013]
सही उत्तर – देवनारायणजी
व्याख्या – देवनारायण जी की फड़- सबसे पुरानी तथा सबसे लम्बी सर्वाधिक चित्राकंन गुर्जर भोपों द्वारा जंतर वाद्ययंत्र के साथ 2 सितम्बर 1992 को 5 रू. का डाक टिकट & पाबूजी फड़- सबसे लोकप्रिय / सबसे छोटी / कम चित्राकंन रेबारी जाति रावण हत्था > रामदेव जी नायक / कामड़ जाति, रावण हत्था वाद्ययंत्र, निर्माण- चौथमल जोशी ।