Rajasthan ke Pramukh Prajamandal Andolan Quiz
#1. स्वामी गोपालदास किस जिले से संबंधित थे?
सही उत्तर – चूरू
व्याख्या –
1 स्वामी गोपालदास और कन्हैयालाल ढूंढ ने मिलकर 1913 में सर्वहितकारिणी सभा की स्थापना की इसे चुरू की कांग्रेस कहाँ जाता था
2 स्वामी गोपालदास ने कबीर पाठशाला व पुत्री पाठशाला के नाम से शिक्षा का प्रचार किया
3 इन्होने चन्दलमल बहड के साथ मिलकर चुरू के धर्मस्तूप पर तिरंगा फहराया जिसके कारण इन्हें जेल भी जाना पड़ा था
#2. राजपूताना की रियासत में नवम्बर, 1930 में जवाहर दिवस मनाया गया?
सही उत्तर – जैसलमेर
व्याख्या –
अन्य प्रमुख दिवस –
1 मार्च 1939 ——— किसान दिवस
12 मार्च 1939 ——– जयपुर दिवस
19 जून —————सीकर दिवस
#3. प्रिंस ऑफ वेल्स के राजस्थान में आगमन के दौरान कहाँ पर उनका स्वागत के स्थान पर बहिष्कार किया गया?
सही उत्तर – अजमेर
व्याख्या – सवाई रामसिंह प्रथम ने 1876 में अल्बर्ट एडवर्ड (प्रिंस ऑफ वेल्स ) के स्वागत के लिए पुरे जयपुर शहर को गुलाबी रंग से रंगा दिया था
#4. बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष हुई?
सही उत्तर – 1936
व्याख्या – वेध मेघाराम ने 1936 में कोलकत्ता में बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना की तथा 1942 में रघुवर दास गोयल ने बीकानेर देशी राज्य लोक परिषद् की स्थापना की
नोट
राजस्थान से बाहर स्थापित होने वाले प्रजामंडल
बीकानेर ——— स्थापना कलकता में हुई थी
सिरोही ———- स्थापना बम्बई में हुई थी
#5. जयनारायण व्यास ने जोधपुर के राजनीतिक आन्दोलन का संचालन कहाँ से किया?
सही उत्तर – ब्यावर
व्याख्या –
जय नारायण व्यास का जन्म 1899 में जोधपुर में हुआ
#6. मेवाड़ के प्रथम श्रेणी के सामन्त (सरदार) कहलाये?
सही उत्तर – उमराव
व्याख्या –
मेवाड़ में सामन्तो को तीन श्रेणियों में बाटा गया था , प्रथम श्रेणी के सामन्त सोलह जिन्हें उमराव , दूसरी श्रेणी में बत्तीस और तृतीय श्रेणी के सामन्त सो से अधिक होते थे इन्हें गोल कहते थे
#7. राजपूताना का पहला राज्य जिसने अपने मंत्रिमण्डल में गैर सरकारी मंत्री की नियुक्ति की?
सही उत्तर – जयपुर
व्याख्या – 1 जयपुर रियासत में जनजागरण का श्रेय अर्जुनलाल सेठी को जाता है
2 जमनालाल बजाज ने 1927 में चरखा संघ की स्थापना की
3 जयपुर में दुर्गा देवी ने महिला सत्याग्रह का नेत्रत्व किया
#8. 1938 ई. में भरतपुर प्रजा मण्डल की स्थापना किसके द्वारा की गई?
#9. बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना किसने की?
1936 में वैद्य मेघाराम ने कोलकत्ता में की 17 जुलाई 1946 में बीकानेर में बीरबल दिवस मनाया गया
#10. राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब व कहाँ की गई?