Rajasthan ke Rajvansh ki Kuldevi
#1. अम्बिका माता के जगत स्थित मंदिर के संदर्भ में कौनसा कथन असत्य है?
सही उत्तर – चित्तौड़गढ़ में
व्याख्या – उदयपुर में स्थित ।
#2. लोकदेवी राणी सती का वास्तविक नाम क्या था?
#3. निम्न में से किस देवी का एक रूप ‘सफेद चील’ भी है ?
#4. देशनोक में करणीमाता के मंदिर में ‘सफेद चूहे’ के दर्शन को शुभ माना जाता है। इस सफेद चूहे को क्या कहा जाता है?
#5. कैला देवी का संबंध राज्य के किस जिले से हैं?
सही उत्तर – करौली
व्याख्या – कैला देवी करौली के यदुवंश (यादव वंश) की कुल देवी हैं।
#6. जयपुर के कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी कौन थी?
सही उत्तर – शिलादेवी
व्याख्या – शिलादेवी को अन्नपूर्णा भी कहते हैं।
#7. माघ शुक्ला सप्तमी को ‘गधों का मेला’ कहाँ लगता है ?
सही उत्तर – पुष्कर
व्याख्या – गधों का मेला जयपुर में अश्विन शुक्ला छठ से नवमी तक खलखाणी माता के मंदिर में भी भरता है।
#8. किस देवी के मंदिर की ज्योति से केसर टपकती है?
#9. खंडित प्रतिमा के रूप में कौन पूज्य हैं ?
#10. किस देवी की मूर्ति के ऊपरी हिस्से पर पंचदेवों की प्रतिमाएँ उत्कीर्ण हैं?
#11. जैसलमेर के भाटी शासकों की कुल देवी कौन थी?
Previous
Finish