सर्वनाम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Sarvnam Questions

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। यथा- मैं, तुम, यह, वह, हम, वे, उस, आप आदि शब्द सर्वनाम हैं।

सर्वनाम छ: प्रकार के होते है 

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम (मैं, तुम , वह ) मैं स्कूल जाता हु !
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम (यह, ये, वह, वे ) गीता का घर वह है !
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम (कोई , कुछ ) मुझे ऐसा लगा जैसे झाड़ियों में कोई खड़ा है 
  4. सम्बन्धवाचक सर्वनाम (जो, सो )वह लड़का पकड़ा गया, जो कल यहाँ आया था )
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम  (कौन, क्या ) बाहर कौन आया है !
  6. निजवाचक सर्वनाम (आप, स्वमं, खुद) आप स्वमं चलकर निरिक्षण कर लीजिये !
पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते है –
  1. उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम (मैं ,मेरा ,हम ,हमारा ,हमें ,मुझे ,हमको,मुझको.मुझसे,हमसे )
  2. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम (तुम, तुम्हारा , तुझको, तुम्हे,तुझे )
  3. अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम (वह,वे, उसे , उन्हें)

Sarvnam Questions

 

Results

#1. निम्नलिखित विकल्पों में से कौनसे विकल्प में सभी सर्वनाम पुरुषवाचक हैं ?

सही उत्तर – मैं, वे, तू, आप

व्याख्या – किसी वाक्य में जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले (उत्तम पुरुष), सुनने वाले (मध्यम पुरुष) अथवा अन्य किसी व्यक्ति (अन्य पुरुष) के स्थान पर किया जाता है, उन्हें पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं। पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत मैं, आप, तू, तुम, वह, वे आदि सर्वनाम शब्द आते हैं

#2. ‘शायद कमरे में कोई छिपा हुआ है।’ इस वाक्य में शायद शब्द है-

सही उत्तर – अनिश्चयवाचक सर्वनाम

व्याख्या – सर्वनाम जो किसी विशेष व्यक्ति या वस्तु को संदर्भित नहीं करता है, उदाहरण के लिए, ‘कोई भी’ किसने, किन्ही को, किन्ही ने,शायद आदि 

#3. ‘वह स्वतः ही जान जाएगा’ में ‘वह’ सर्वनाम है –

सही उत्तर – पुरुषवाचक सर्वनाम

व्याख्या – ये सर्वनाम व्यक्तिगत रूप से किसी व्यक्ति, जीव, जानवर, वस्तु, स्थान या विचार के संदर्भ में प्रयोग होते हैं

अर्थात

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले (उत्तम पुरुष), सुनने वाले (मध्यम पुरुष) अथवा अन्य किसी व्यक्ति (अन्य पुरुष) के स्थान पर किया जाता है, उन्हें पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं। पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत मैं, आप, तू, तुम, वह, वे आदि सर्वनाम शब्द आते हैं।

#4. ‘अपने आप यह काम सीख लूँगा।’ इस वाक्य में । निजवाचक सर्वनाम है-

सही उत्तर – आप

व्याख्या

#5. किस क्रम में निश्चयवाचक सर्वनाम का सही उदाहरण है ?

सही उत्तर – इस पुस्तक को देखा, यह कितनी उपयोगी है।

व्याख्या –



#6. उसे क्या पता, जिसे कभी कोई कष्ट न हुआ हो, कौनसा सर्वनाम है ?

सही उत्तर – सम्बन्धवाचक

व्याख्या –

#7. किस क्रमांक में उत्तम पुरुष का उदाहरण नहीं है?

सही उत्तर – उन्हें

व्याख्या –

#8. ‘मैं अपना काम स्वयं करता हूँ’ में रेखांकित में कौनसा सर्वनाम है ?

सही उत्तर – निजवाचक

व्याख्या –

#9. “यह पुस्तक वही है जो मेरे पाठ्यक्रम में है।” वाक्य में ‘निश्चयवाचक सर्वनाम’ शब्द है-

सही उत्तर – वही

व्याख्या –

#10. ‘तेते पाँव पसारिये, जेती लॉबी सौर’ में कौनसा सर्वनाम है?

सही उत्तर – संबंधवाचक सर्वनाम

व्याख्या –



#11. अनिश्चयवाचक सर्वनाम किस वाक्य में है ?

सही उत्तर – आप क्या लायें है।

व्याख्या –

#12. निम्नलिखित में से किस संवर्ग में सभी सर्वनाम निश्चयवाचक हैं ?

सही उत्तर – इसे, उसे, यह, वह

व्याख्या –

#13. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?

सही उत्तर – तीन

व्याख्या –

#14. “कोई गाना गा रहा है”। निम्नलिखित में से कौनसा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है?

सही उत्तर – जो, वह

व्याख्या –

#15. किस क्रम में प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है ?

सही उत्तर – तुम

व्याख्या –

 

 



#16. किस समूह में सभी सर्वनाम प्रश्नवाचक है ?

#17. निम्न में से कौनसा शब्द सर्वनाम नहीं है ?

#18. किस वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है ?

#19. पुरुषवाचक सर्वनाम में कौन-सा कथन असत्य है ?

#20. “घण्टी बजी है, कोई आया पंक्ति में कौनसा सर्वनाम है –



#21. “किन-किन का नाम सूची में है?” में प्रश्नवाचक सर्वनाम का भाव किस में है—

#22. ‘हम’ क्या है ?

#23. प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है-

#24. निम्न में से कौनसा शब्द सर्वनाम है ?

#25. पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रमुख भेदों में कौन-सा भेद नहीं है…….



#26. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है ?

#27. “यह पुस्तक वही है जो मेरे पाठ्यक्रम में है। वाक्य में ‘निश्चयवाचक सर्वनाम शब्द है –

#28. किस क्रम में निश्चयवाचक सर्वनाम का सही उदाहरण है ?

#29. किस क्रम में सर्वनाम का भेद नहीं है—

#30. अनिश्चयवाचक सर्वनाम किस वाक्य में है ?



Previous
Finish

Quiz 1 | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 |

Sarvnam Questions

Leave a Comment


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471