Rajasthan Parytan Quiz

Rajasthan Parytan

Congratulations – you have completed Rajasthan Parytan. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राजस्थान पर्यटन विकास निगम’ (RTDC) का मख्यालय कहाँ स्थित है?

A
जयपुर
B
जोधपुर
C
उदयपुर
D
अजमेर
Question 1 Explanation: 
इसकी स्थापना 1 अप्रैल, 1979/78 में की गयी
Question 2

 राजस्थान का कौन-सा पर्यटन स्थल हिन्दू-मुस्लिम

एकता का प्रतीक माना जाता है?

A
देववाड़ा-सिरोही
B
नाथद्वारा – राजसमंद
C
रामदेवरा -जैसलमेर
D
रणकपुर-पाली
Question 3

निम्नलिखित में से कौनसा जिला राजस्थान में ‘मरु त्रिकोण’ का भाग नहीं है?

A
बीकानेर
B
जोधपुर
C
बाड़मेर
D
जैसलमेर
Question 4

राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई थी ?

A
1956
B
1954
C
1952
D
1958
Question 4 Explanation: 
राजस्थान का पर्यटन लोगो ‘पधारो म्हारे देश’ है।
Question 5

राजस्थान में कौन से धार्मिक महत्त्व के स्थान विकास के लिए

‘प्रसाद’ (PRASHAD) योजना के सम्मिलित किया गया है? 

A
कोलायत
B
नाथद्वारा
C
तनोट
D
अजमेर
Question 5 Explanation: 
पर्यटन मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2014-15 मे प्रसाद अभियान की शुरुआत की
Question 6

जोधपुर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘जसवंत थड़ा’ का निर्माण किसने कराया?

A
सरदार सिंह
B
उम्मेद सिंह
C
जसवंत सिंह
D
जुझार सिंह
Question 6 Explanation: 
जसवंत थड़ा को राजस्थान का ताजमहल भी कहते है
Question 7

राज्य का पहला व देश का 14वाँ अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है ?

A
सांगानेर
B
जैसलमर
C
कोटा
D
जालौर
Question 7 Explanation: 
जालौर मे कोई हवाई अड्डा नहीं है
Question 8

राजस्थान में सबसे लम्बी जल परिवहन सुरंग है?

A
कायलाना उम्मेद सागर सुरंग
B
विजयसागर विजारा बाँध सुरंग
C
गढीसर अमर सागर सुरंग
D
मानसी वाकल सुरंग
Question 8 Explanation: 
लगभग 4,6 किमी. लम्बी यह सुरंग 7 जून, 2006 को बनकर तैयार हुई
Question 9

राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा किस वर्ष में मिला?

A
1989
B
1979
C
1999
D
1955
Question 9 Explanation: 
मोहम्मद युनुस समिति- 4 मार्च 1989 पर्यटन को उद्योग का दर्जा। प्रथम पर्यटन नीति- 27 सितम्बर 2001 पर्यटन को जन उद्योग का दर्जा |
Question 10

गुलाब बाग (जो सज्जन निवास गार्डन भी कहलाता है)

निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?

A
जयपुर
B
जोधपुर
C
उदयपुर
D
बीकानेर
Question 10 Explanation: 
गुलाब बाग- सज्जन निवास गार्डन। महाराणा सज्जन सिंह द्वारा 1881 में निर्मित।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 2

Rajasthan Parytan 2

Congratulations – you have completed Rajasthan Parytan 2. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राजस्थान में कितने पर्यटन परिपथ हैं? 

A
8
B
10
C
12
D
7
Question 1 Explanation: 
राजस्थान को 4 पर्यटन संभाग, 7 पुरातात्विक पर्यटन सर्किट और 10 पर्यटन सर्किटों में बाँटा गया है।
Question 2

पर्यटन की दृष्टि से ‘स्वर्णिम त्रिभुज’ (गोल्डन ट्रायंगल) किसे कहा जाता है?

A
जयपुर-जोधपुर-उदयपुर
B
जयपुर-आगरा-दिल्ली
C
जोधपुर-जैसलमेर-उदयपुर
D
जयपुर-आगरा-स.माधोपुर
Question 3

राज्य का पहला हेरिटेज होटल है?

A
सामोद हवेली, जयपुर
B
अजीत भवन, जोधपुर
C
सरिस्का पैलेस,सरिस्का
D
खींवसर पैलेस होटल,खींवसर
Question 3 Explanation: 
जो किले या महल 75 वर्ष से अधिक समय से अस्तित्व में है और अब होटल के रूप में उपयोग में आ रहे हैं उन्हें राजस्थान सरकार ने हैरीटेज होटल का दर्जा दिया है
Question 4

राजस्थान में ‘कोलवी की गुफाएं’ कहां अवस्थित हैं?

A
झालावाड़ जिला
B
बूंदी जिला
C
कोटा जिला
D
जयपुर जिला
Question 4 Explanation: 
बुद्ध की ध्यानमग्न खड़ी मुद्रा प्रमुख विशेषता है
Question 5

‘नाल’ हवाईअड्डा अवस्थित है?

A
बीकानेर
B
जैसलमेर
C
जालौर
D
सिरोही
Question 5 Explanation: 
वायुसेना के अधीन यह भूमिगत हवाई अड्डा है
Question 6

राजस्थान प्रथम रोप-वे किस जिले में प्रारम्भ किया गया था?

A
जालौर
B
उदयपुर
C
जयपुर
D
अजमेर
Question 6 Explanation: 
राज्य का प्रथम रोप-वे सुन्धा माता मंदिर- भीनमाल (जालौर) 2006 के शुरू लंबाई 800 मीटर है|
Question 7

पर्यटन सम्बन्धित गतिविधियों के संदर्भ में सांचू माता

मन्दिर सूर्खियों में था। सांचू पोस्ट स्थित है-

A
बीकानेर में
B
बाड़मेर में
C
गंगानगर में
D
जैसलमेर में
Question 7 Explanation: 
सांचू पोस्ट-बीकानेर के सांचू माता मंदिर का जीर्णोद्वार BSF की सांचू पोस्ट को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए विकसित किया जायेगा वार म्यूजियम बनाया जायेगा।
Question 8

‘सहेलियों की बाड़ी’ राजस्थान के किस शहर में स्थित है?

 
A
 उदयपुर
B
जोधपुर
C
जैसलमेर
D
बीकानेर
Question 8 Explanation: 
इसका निर्माण महाराणा संग्रामसिंह-।। ने 1710 से 1734 ई. के मध्य करवाया
Question 9

राजस्थान में कितने पर्यटन परिपथ है?

A
 10
B
7
C
12
D
8
Question 9 Explanation: 
राजस्थान में 10 पर्यटन सकिट (परिपथ) है। मेवात सर्किट (2) वागड़ परिपथ (3) ढूंढाड़ परिपथ (4) गौडवाड I(5) मेरवाडा- मारवाड़ परिपथ (6) मेवाड़ परिपथ (7) डेजर्ट (8) हाडौती परिपथ (9) शेखावटी परिपथ (10) NCR (राष्ट्रीय क्षेत्र) परिपथ
Question 10

राजस्थान में चूधी तीर्थ स्थित है –

 
A
 जैसलमेर
B
झालावाड़
C
कोटा
D
सिरोही
Question 10 Explanation: 
चूधी तीर्थ- जैसलमेर भादवा शुक्ल चतुर्थी को मेला लाता है। चवदऋषि को तपोस्थली 1400 वर्ष प्राचीन सूखी काक सदी के मध्य स्थिता
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 3

Rajasthan Parytan 3

Congratulations – you have completed Rajasthan Parytan 3. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रतीक चिह्न में

कौनसा स्लोगन उल्लिखित है?

A
दि इन्क्रेडिबल स्टेट ऑफ इंडिया
B
दि गोल्डन स्टेट ऑफ इंडिया
C
दि मैग्नेटिक स्टेट ऑफ इंडिया
D
दि ब्लिसफुल स्टेट ऑफ इंडिया
Question 1 Explanation: 
भारत का अतुल्य राज्य
Question 2

राजस्थान पर्यटन नीति-2020 कब लागू की गई?

A
9 सितम्बर, 2020
B
9 अक्टूबर, 2020
C
9 दिसम्बर, 2020
D
9 नवम्बर, 2020
Question 2 Explanation: 
उद्देश्य – राजस्थान को राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख पर्यटन ब्रांड के रूप बढ़ावा देना
Question 3

होप सर्कस् के नाम से जाना जाने वाला स्मारक कहां स्थित है?

A
ब्यावर
B
अजमेर
C
अलवर
D
उदयपुर
Question 3 Explanation: 
1940 में लिनलिथगो के अलवर आगमन से ठीक पहले उनकी पुत्री के नाम पर इसे ‘होप सर्कस’ नाम दिया गया
Question 4

‘डबोक’ हवाईअड्डा अवस्थित है?

A
चित्तौड़गढ़
B
अजमेर
C
उदयपुर
D
जयपुर
Question 4 Explanation: 
महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, डबोक
Question 5

उत्तर – पश्चिम रेलवे जोन का गठन कब हुआ?

A
2001
B
2002
C
2003
D
2004
Question 5 Explanation: 
इसका मुख्यालय जयपुर में स्थित है।
Question 6

निम्नलिखित में से किन पहाड़ियों पर राजस्थान का पहला

रज्जुपथ (रोपवे) बनाया गया?

A
 देवगिरि पहाड़ियां
B
सुधा पहाड़ियां
C
मनगढ़ पहाड़ी
D
गुप्तेश्वर पहाड़ियां
Question 6 Explanation: 
द्वितीय रोपवे- मंशापूर्ण करणी माता मंदिर- उदयपुर 8 जून 2008 से संचालित, लंबाई- 387 मीटर, माछला मगर पर स्थित।
Question 7

राजस्थान के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी का

निर्माण किसने करवाया?

A
महाराजा उदय सिंह
B
महाराजा फतेह सिंह
C
महाराजा भूपाल सिंह
D
महाराजा संग्राम सिंह
Question 7 Explanation: 
फतेहसागर झील (उदयपुर) के निकट राजकीय महिलाओं के लिए 1710 से 1734 ई. के दौरान महाराणा संग्रामसिंह || ने करवाया था।
Question 8

‘राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) का मुख्यालय

कहां स्थित है?

A
उदयपुर
B
जयपुर
C
जोधपुर
D
अजमेर
Question 8 Explanation: 
A RTDC (राजस्थान पर्यटन विकास निगम)- 1978 में|
Question 9

बाग-ए-निलोफर कहाँ स्थित है ?

A
जैसलमेर
B
जयपुर
C
धोलपुर
D
बीकानेर
Question 9 Explanation: 
बाग-ए-निलोफर को हैरिटेज सर्किट में शामिल किया गया है
Question 10

धौलपुर के पास निम्नलिखित पर्यटन स्थलों में से किसे 1617 ई. में

राजकुमार शाहजहाँ के नाम ‘शिकार स्थल’ (शूटिंग लॉज) के

रूप में निर्मित करवाया गया था?

A
पहाड़गंज
B
हरवान
C
चश्माशाही
D
तालाब-ए-शाही
Question 10 Explanation: 
तालाब-ए-शाही धौलपुर-बाड़ी मार्ग पर धौलपुर से 40. किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह काफी खूबसूरत एवं ऐतिहासिक झील है
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.