राजस्थान की मृदा 3

Aridisols soil characteristics hindi

Results

#1. राजस्थान में भूरी मृदा कहां नहीं पाई जाती है?

सही उत्तर – पाली

व्याख्या – भूरी मिट्टी (ब्राउन सॉइल), भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, राजसमंद, बूंदी मुख्यतः बनास का प्रवाह क्षेत्र में पायी जाती है।

#2. रेह, कल्लर, ऊसर एवं अल्कलाईन किस मृदा के अन्य नाम है?

सही उत्तर – लवणीय मृदा

व्याख्या – रेह / कल्लर के बाड़मेर, जालौर, गंगानगर, भरतपुर, कोटा के अधिक सिंचाई वाले क्षेत्रो में पायी जाती है।

#3. ऊसर मृदा किसे कहते है?

सही उत्तर – खारी एवं लवणीय मृदा को

व्याख्या – ऊसर मृदा- इसका निर्माण मृदा में लवणीय पदार्थो की अधि कता के कारण होता है।

#4. राजस्थान में कौनसा जिला फ्लोरोसिस से सर्वाधिक प्रभावित है जो पानी में फ्लोराइड के कारण होता है?

सही उत्तर – नागौर

व्याख्या – पानी में फ्लोराइड | की मात्रा 99 PPM & फ्लोराइड की अधिक मात्रा से फ्लोरोसिस रोग हो जाता है। & दाँतों में/हड्डीयों में टेढ़ापन आ जाता है, वे कमजोर हो जाती |

#5. राजस्थान में किस जिले में कैल्सीओरथिड पायी जाती है?

सही उत्तर – सीकर

व्याख्या – लाल लोमी मृदा का विस्तार उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा तथा प्रतापगढ़ में है।



#6. जहां प्रतिवर्ष प्राकृतिक रूप से मिट्टीयों का नवीनीकरण है, वह क्षेत्र है?

सही उत्तर – खादर प्रदेश

व्याख्या – खादर प्रदेश- प्रतिवर्ष बाढ़ का पानी पहुंचता है, मिटी नवीनीकरण होता है।

#7. राजस्थान के किस जिले में जलोढ़ मृदा पायी जाती है?

सही उत्तर – भरतपुर

व्याख्या – नाइट्रोजन तत्वों की बहुलता जल धारण की पर्याप्त क्षमता अत्यधिक उपजाऊ अत्यधिक सिंचाई से लवणीयता की समस्या होती है।

#8. मृदा के नवी वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में ‘अल्फीसोल्स’ मृदा पायी जाती है?

सही उत्तर – जयपुर, अलवर और कोटा में

व्याख्या – यूएसडीए मिट्टी वर्गीकरण में अल्फिसोल एक मिट्टी का क्रम है। अल्फिसोल अर्ध-शुष्क से आर्द्र क्षेत्रों में बनते हैं, आमतौर पर एक दृढ़ लकड़ी के जंगल के नीचे।

#9. राजस्थान के नागौर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में मुख्य रूप से कौनसी मिट्टी पायी जाती है?

सही उत्तर – बलुई मृदा/मरूस्थली मृदा

व्याख्या – रेतीली/बलुई मिट्टी- बाड़मेर/जैसलमेर, जोधपुर, चुरु, नागौर, पाली, जालौर : मोटे कण और नमी धारण करने की निम्न क्षमता।

#10. मृदा जो पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में मिलती है, वह है-

सही उत्तर – रेतीली

व्याख्या – रेतीली मिट्टी- पश्चिमी शुष्क प्रदेश जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चुरु, झुझुनूं, में विस्तृत रुप से पायी जाती है।



Finish

 Quiz 1 I Quiz 2 I Quiz 3 I Quiz 4 I Quiz 5

Aridisols soil characteristics hindi

Rajasthan Gk

Leave a Comment