Rajasthan ki Mitti se Important questions
#1. निम्न में से कौन सा खनिज मृदाओं में लवणीयता एवं क्षारीयता के समाधान हेतु उपयुक्त है? [ J.S.A 2019 ]
सही उत्तर – जिप्सम
व्याख्या – जिप्सम का उपयोग मुख्य रूप से सीमेंट बनाने, रासायनिक उर्वरक बनाने व उद्योगों में होता है।
#2. क्लेयी मिट्टी को आमतौर पर सरंध्रता होती है? [ JE Non Tsp Agri. 2016 ]
सही उत्तर – 40 से 60 प्रतिशत
व्याख्या – मक्का चावल, गन्ना हेतु उपयुक्त।
#3. राजस्थान जमींदारी और बिस्वेदारी उन्मूलन अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया? [ Constable Exam 2020 ]
सही उत्तर – 1959 में
व्याख्या – राजस्थान जमींदारी और बिस्बेदारी उन्मूलन अधिनियम1959- 27 फरवरी 1959 राष्ट्रपति की मंजूरी, नवम्बर 1959 से लागू।
#4. मृदा कटाव अधिक होता है? [ JE Non Tsp Agri. 2016 ]
सही उत्तर – रेतीली मिट्टी में
व्याख्या – सर्वाधिक मृदा अपरदन रेतीली मिट्टी से होता है। कारण- जलवायु कठोरता, वनोन्मूलन, जनसंख्या वृद्धि, अनियंत्रित पशुचारण, संसाधनों का अत्यधिक दोहन, निरंतर सूखा, भू-क्षरण।
#5. अपक्षय एवं अपरदन की संयुक्त क्रिया को कहते है? [ RTET 2012 ]
सही उत्तर – अनाच्छादन
व्याख्या – अपक्षय – एक स्थैतिक प्रक्रिया जिसमें चट्टानों में टूट-फूट होती है। अनाच्छान:- अपक्षय और अपरदन की संयुक्त क्रिया। अपरदन :- वह प्राकृतिक प्रक्रिया जिसमें चट्टानों, मिट्टी का विखंडन होता है।
#6. निम्नलिखित में से कोनसी पर्यावरणीय समस्या ‘रेंगती मृत्यु ‘ कहलाती है ? [ Lab Assistant 2022 ]
सही उत्तर – मृदा अपरदन
व्याख्या – मृदा अपरदन एक धीमी लेकिन लगातार प्रक्रिया है जो मिट्टी के कणों को ढीला कर देती है और उन्हें पानी या हवा से हटा देती है। इसे ‘रेंगती मृत्यु ‘ भी कहा जाता है
#7. राजस्थान के सिरोही और पाली जिले में कोनसे प्रकार की मृदा की प्रधानता है ? [ Librarian Grade -II 2020 ]
सही उत्तर – इनसेप्टीसोल्स
व्याख्या – सिरोही पाली राजसमन्द उदयपुर भीलवाडा चितोडगढ़ जिलो में इनसेप्टीसोल्स मृदा की प्रधानता देखने को मिलती है
#8. राजस्थान की मिट्टी के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे कथन सत्य है / है? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (i) थार मरूस्थल में ग्रेनाइट और बलुआ पत्थर शैलों से बलुई मिट्टी का निर्माण हुआ है। (ii) दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट, नीस और क्वार्ट्जाइट शैली से लाल लोमी मिट्टी का निर्माण हुआ है। (iii) दक्षिण – पूर्वी भाग में बेसाल्ट लावा के क्षरण से काली मिट्टी का निर्माण हुआ है । (iv) दक्षिणी भाग में फास्फेटिक शैली के क्षरण से मिश्रित लाल मिट्टी का निर्माण हुआ है। [Librarian Grade III- 13 Nov 2016] [ Patwar Pri- 25 May, 2016]
सही उत्तर – (i), (ii) और (iii)
व्याख्या – काली मिट्टी- दक्षिण पूर्वी (हाड़ौती ) पठार में ज्वालामुखी बेसाल्ट लावा के क्षरण से निर्मित है।
बलुई मिट्टी- थार मरुस्थल में ग्रेनाइट – बलुआ पत्थर शैलों के क्षरण से निर्मित है
#9. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में “बांका पट्टी” पेटी फैली हुई है? [2nd Grade 01 May, 2017]
सही उत्तर – नागौर
व्याख्या – पानी में फ्लोराइड की मात्रा बहुत अधिक पायी जाती है। फ्लोराइड की मात्रा को कम करने के लिए नालगुड़ा पद्धति काम में ली जाती है। रामसिया गांव (नागौर) सर्वाधिक कुबड़ पट्टी/ बांका पट्टी/ हंच बेल्ट से प्रभावित है
#10. जिप्सीफेरस मिट्टी राजस्थान के किस जिले में मिलती है ? [Senior Computer Instructor- 19 June 2022]
सही उत्तर – बीकानेर
व्याख्या – जिप्सीफेरस मुख्यतया बीकानेर जिले में पाई जाती है जबकि रेवेरिना मिट्टी गंगानगर जिले में पाई जाती है


