Irrigation Projects Quiz

 

Results

#1. नर्मदा नहर के जल का सर्वप्रथम राजस्थान में प्रवाह किस तिथि को किया गया?

सही उत्तर – 27 मार्च, 2008 को

व्याख्या – नर्मदा नहरों की कुल स्वीकृत लंबाई 71, 200 किलोमीटर है। इनमें से 10, 795.81 किलोमीटर नहर का निर्माण अभी शेष है।

#2. भीखाभाई सागवाड़ा नहरं का निर्माण किस नदी पर किया गया है-

सही उत्तर – माही

व्याख्या – माही नदी के किनारे प्रतापगढ़ की भूमि को कंठल कहा जाता है, इसलिए माही नदी को कंठल की गंगा कहा जाता है।

#3. मेजा बाँध से निम्नलिखित में से किस नगर को पेयजल उपत करवाया जा रहा है?

सही उत्तर – भीलवाड़ा

व्याख्या – सबसे बड़ा मेजा बांध की नींव 1953 में रखी जो 1957 में 97.34 लाख रुपए में बनकर तैयार हुआ।

#4. राजस्थान में सबसे अधिक सिंचाई किन जिलों में होती है –

सही उत्तर – श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़

व्याख्या – भारत में सर्वाधिक सिंचाई भूमिगत जल से होती है जो कि कुल सिंचाई का 67% है।

#5. भाखड़ा-नांगल परियोजना में राजस्थान का हिस्सा कितना है-

सही उत्तर – 15.2%

व्याख्या – भाखड़ा नांगल परियोजना … इस बांध की योजना की बातचीत 1944 में शुरू हुई थी



#6. जवाहर सागर पिकअप बाँध स्थित है?

सही उत्तर – कोटा में

व्याख्या – कोटा भारत के राजस्थान राज्य के कोटा ज़िले में स्थित एक नगर है। यह चम्बल नदी के किनारे, राज्य की राजधानी, जयपुर, से 240 किमी दक्षिण में बसा हुआ है।

#7. ‘राज्य में कुओं तथा नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई कहाँ होती है?

सही उत्तर – जयपुर

व्याख्या – जयपुर शहर भारत संघ के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी है। जयपुर राजस्थान का सबसे बडा शहर है।

#8. निम्न में से कौनसा बाँध करौली जिले में है?

सही उत्तर – पाँचना

व्याख्या – पांच नदियों को रोककर बनाए जाने के कारण इस बांध का नाम ‘पांचणा’ पड़ा था।

#9. राजस्थान में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है-

सही उत्तर – श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़

व्याख्या – इंदिरा गांधी नहर भारत की सबसे लंबी नहर है जो बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर सहित राजस्थान के सात जिलों से होकर गुजरती है|

#10. राजस्थान राज्य की सबसे बड़ी एवं निरंतर बहने वाली नदी है?

सही उत्तर – चम्बल

व्याख्या – उत्तर प्रदेश में बहते हुए 965 किलोमीटर की दूरी तय करके यमुना नदी में मिल जाती है। चम्बल नदी का कुल अपवाह क्षेत्र 19,500 वर्ग किलोमीटर हैं।



#11. गंगनहर कहाँ से निकाली गई है?

सही उत्तर – सतलज नदी पर फिरोजपुर से

व्याख्या – मुख्यत: इसका प्रयोग खेती के लिए जल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने में किया जाता है।

#12. गुड़गाँव नहर किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?

सही उत्तर – हरियाणा-राजस्थान

व्याख्या – गुड़गाँव नहर हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त नहर है। इस नहर के निर्माण का मुख्य उद्देश्य मानसून काल में यमुना नदी के अतिरिक्त जल को उपयोग में लाना है।

#13. भाखड़ा नांगल परियोजना कब आरंभ की गई?

सही उत्तर – प्रथम योजना से पूर्व

व्याख्या – भाखड़ा नांगल बाँध का निर्माण 1948 में शुरू हुआ और अमेरिकी बाँध निर्माता हार्वे स्लोकेम के निर्देशन में 1962 में इसका निर्माण पूरा हुआ।

#14. मेजा बाँध का निर्माण हुआ है-

सही उत्तर – कोठारी नदी पर

व्याख्या – मेजा बांध मेजा बांध का निर्माण भीलवाड़ा जिले में मांडल कस्बे के पास कोठारी नदी पर किया गया है।

Previous
Finish

Quiz 1 | Quiz 2

Irrigation Projects Quiz

RAJASTHAN GK