राजस्थान के उद्योग से प्रश्न

Rajasthan ke udyog questions and answers

 

Results

#1. राजस्थान में प्रथम सीमेंट फैक्ट्री किस जिले में स्थापित की?

सही उत्तर – बूदी

व्याख्या – 1915 ई. में राजस्थान में लाखेरी, बुन्दी में क्लीक निकसन कम्पनी द्वारा सर्वप्रथम एक सीमेंट संयंत्र स्थापित किया गया। 1917 से इस . कारखाने में सीमेन्ट का उत्पादन प्रारम्भ हुआ

#2. राजस्थान निर्यात संवर्द्धन के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण संस्था है?

सही उत्तर – राजसीको

व्याख्या – RAJSICO की स्थापना 3 जून 1961 को हुई यह राज्य में लघु उधोग के लिए वितीय सहायकता व कच्चा माल उपलब्ध करता है

#3. दी गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के अधीन कार्यरत ग्लास फैक्ट्री राजस्थान के किस नगर में है?

सही उत्तर – धौलपुर

व्याख्या – धोलपुर ग्लास वर्क्स निजी क्षेत्र में 1000 टन प्रति वर्ष उत्पादन करता है ,राजस्थान सिलिका उत्पादन में उत्तरप्रदेश के बाद दुसरे स्थान पर है

#4. राजस्थान स्टार्ट अप प्लेटफॉर्म ‘आई स्टार्ट’ लांच किया गया?

सही उत्तर – 18 अगस्त, 2017

व्याख्या – वर्तमान में जोधपुर में संचालित आई स्टार्ट इन्क्युबटेर सेंटर से 33 स्टार्टअप जुड़े हुये है ,ये स्टार्टअप शिक्षा, कृषि, आई.टी., पर्यटन, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल आदि विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार करके अपने बिजनेस आईडिया को क्रियान्वित कर रहे हैं

#5. राज्य में उद्योग संवर्द्धन ब्यूरो का प्रमुख कार्य है?

सही उत्तर – विनियोजन प्रोत्साहन

व्याख्या – स्थापना = फ़रवरी 1991 उद्यमियों को राज्य में विनियोग करने व निर्माण इकाइयाँ स्थापित करने, प्रोत्साहन देने तथा इस सम्बन्ध में नीतियों व नियमों के निर्माण व सरकार को सलाह देने हेतु स्थापित



#6. राज्य में परम्परागत हस्तशिल्प और दस्तकारी को और प्रोत्साहन देने के लिए जोधपुर हैंडीक्राफ्ट मेगा कहाँ विकसित किया जा रहा है?

सही उत्तर – बोरानाडा, जोधपुर

व्याख्या – वर्तमान में केन्द्र सरकार ने बोरानाडा (जोधपुर) में दूसरे निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क को विकसित किया जा रहा है जबकि प्रथम निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क (ई.पी.आई. पी.) की स्थापना जयपर के सीतापरा में की जा चुकी है

#7. सेबी (SEBI) ने किस निगम को ए श्रेणी के मर्चेन्ट बैंकर के रूप में पंजीकृत किया है?

सही उत्तर – आर.एफ.सी.

व्याख्या – आर.एफ.सी./R.F.C = उधोगो को वित् प्रदान करने के लिए 1955 से स्थापित

#8. राजस्थान का पहला निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क की स्थापना जयपुर में सीतापुरा में कब हुई थी?

सही उत्तर – 1997

व्याख्या – EPIP की स्थापना कुछ किताबो में 1998 भी दे रखा है ,जयपुर EPIP में छ जोन है

#9. राजस्थान में ‘कपास उगाओ-खुशहाली पाओ’ अभियान का आरम्भ कब और कहाँ किया गया?

सही उत्तर – 24 मई, 2017,झालावाड़

व्याख्या – श्रीमती वसुंधरा राज्य ने इस अभियान की शुरुआत झालावाड जिले के धनोली गांव में किया , किसानो द्वारा उगाई कपास को पित्ती ग्रुप द्वारा ख़रीदा जायेगा और किसानो को उचित दाम मिलेगा

#10. राज्य में गलीचा प्रशिक्षण केन्द्र कौन संचालित करता है?

सही उत्तर – राजसीको

व्याख्या – अखिल भारतीय ऊन विकास बोर्ड ने अक्टूम्बर 1992 में बीकानेर में गलीचा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया |



Previous
Finish

 QUIZ 2 I QUIZ 3 I QUIZ 4 I QUIZ 5 I

 

Rajasthan ke udyog questions and answers

Rajasthan GK

Leave a Comment