Rajasthan ka Linganupat and Jansankhya Ghanatv

 

Results

#1. 2001 की तुलना में, 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के नगरीय क्षेत्रों में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरूषों पर कितनी महिलाओं से बढ़ा है? [VDO 27 Dec. 2021 Shit I]

सही उत्तर – 24
व्याख्या – 2001 में राज्य में लिंगानुपात 921 था, वहीं जनगणना 2011 में 7 प्रतिशत बढ़कर 928 हो गया है।

जनगणना 2011 में ग्रामीण लिंगानुपात 933 रहा जो 2001 की तुलना में 3 अंक बढ़ा है वहीं नगरीय जनसंख्या लिंगानुपात 2011 में 914 रहा जो 2001 में 24 अंक से बढ़ा है

#2. राजस्थान का जिला जहां 2001-2011 की अवधि में ग्रामीण जनसंख्या में न्यूनतम प्रतिशत दशकीय परिवर्तन अंकित गया है, वह है- [Statistical Officer 20 Dec 2021 ]

सही उत्तर – कोटा
व्याख्या –

#3. सही उत्तर का चयन कीजिए –

सही उत्तर – (A)-4 (B)-3 (C)-2 (D)-1
व्याख्या – जनसंख्या घनत्व- 200,सर्वाधिक जयपुर (595), न्यूनतम – जैसलमेर ( 17 ) ।

साक्षरता- 66.11%,

सर्वाधिक कोटा 76.6%, न्यूनतम – जालौर 54.9%

लिंगानुपात – 928,
सर्वाधिक- डूंगरपुर 994, न्यूनतम धौलपुर 846

#4. राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों सही बढ़ता क्रम (जनसंख्या 2011 के अनुसार ) है [ VDO 27 Dec. 2021 ]

सही उत्तर – जैसलमेर < प्रतापगढ़ < सिरोही
व्याख्या –

जनसंख्या 2011 के अनुसार जनसँख्या का बढ़ता क्रम –

जैसलमेर < प्रतापगढ़  < सिरोही < बूंदी < राजसमन्द

#5. राजस्थान का प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व ( 2011 की जनगणना के अनुसार ) क्या था? [Lecturer (tech.edu. ) – 12 March, 2021] [3rd Grade 2013 ]

सही उत्तर – 200
व्याख्या – जनगणना 2011 अनुसार जन घनत्व (जनसंख्या घनत्व) : 200

सर्वाधिक जयपुर (595), भरतपुर (503), दौसा (476), अलवर 438) धौलपुर (398)।

न्यूनतम – जैसलमेर ( 17 ), बीकानेर (78), मेरे (92), चुरू (147), जोधपुर ( 161)



#6. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला है? [Librarian Grade-II, 02 Aug 2020]

सही उत्तर – पाली
व्याख्या – जनगणना 2011 अनुसार राज. का ग्रामीण लिंगानुपात = 930

#7. राजस्थान में 2011 जनगणना अनुसार लिंग अनुपात है ( प्रति एक हजार पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या) [RPSC 2nd Grade 2011]

सही उत्तर – 926
व्याख्या – जनगणना 2011 अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात अनतिम – 926 अंतिम – 928

#8. शिशु मृत्यु वर निम्न का अनुपात है- [Computer 19 Dec.

सही उत्तर – एक वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृतक संख्या ए में एक वर्ष के दौरान जम्न सेने वाले बच्चों को
व्याख्या – शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 जीवित जन्मे शिशुओं में वर्ष या इससे कम उम्र में मर गये शिशुओं की संख्या है।

#9. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान का सर्वाधिक नगरीकृत जिला है- [Lecturer (Ayurveda) A.T. / R. N.13 Nov, 0 ( Grade (SST) 2022

सही उत्तर – कोटा
व्याख्या – राजस्थान का सर्वाधिक नगरीकृत जिला/शहरी (नगरीकृत का सर्वाधिक प्रतिशत कोटा 60.3 प्रतिशत है।
सर्वाधिक शहरी जनसंख्या – जयपुर

Previous
Finish

Quiz 1 I Quiz 3 I

 

Rajasthan ka Linganupat and Jansankhya Ghanatv

RAJASTHAN GK


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471