RAJASTHAN KI JALWAYU MCQ IN HINDI
#1. पश्चिमी राजस्थान में न्यून वर्षा के लिए उत्तरदायी मूल अंशदायी कारण क्या है?
सही उत्तर – अरावली पर्वत श्रेणी की दिशा स्थिति
व्याख्या – अरावली पर्वतमाला में जैसे-जैसे दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हैं, अरावली की चौड़ाई एवं ऊँचाई कम होती जाती है यही कारण है की मानसून अरावली के सामानांतर निकल जाता है
#2. बनास बेसिन में कौन-सी मृदा का विस्तार पाया जाता है?
सही उत्तर – लाल पीली मृदा
व्याख्या – बनास बेसिन मे लाल पीली (भूरी मृदा) का विस्तार पाया जाता है।
#3. जिलों का वह युग्म कौनसा है, जिनमें वर्षा की परिवर्तनशीलता सर्वाधिक है?
सही उत्तर – बाड़मेर-जैसलमेर
व्याख्या – राजस्थान में वार्षिक वर्षा में विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों का है
#4. राजस्थान में भारतीय मौसम विभाग की वेधशाला कहाँ स्थित है?
#5. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि – जलवायु खण्ड कौनसा है?
#6. पूर्वी राजस्थान की जलवायु है?
सही उत्तर – उपआर्द्र
व्याख्या – यह क्षेत्र 50 सेमी वर्षा रेखा से विभाजित है और यहाँ ओसत वर्षा 40-60 सेमी होती है जिसमे मुख्यतः अलवर , जयपुर, अजमेर , पाली ,जालोर जिले आते है
#7. गर्मियों में माउन्ट आबू का तापमान, राजस्थान के अन्य स्थानों की तुलना में कम रहता है, क्योंकि-
सही उत्तर – माउन्ट आबू उच्चतर ऊँचाई पर अवस्थित है।
व्याख्या – झालावाड व माउन्ट आबू एक ही अक्षांश पर स्थित है लेकिन अधिक ऊंचाई के कारण ही माउन्ट आबू का तापमान झालावाड से भी कम रहता है
#8. राजस्थान में मावठ सम्बन्धित है ?
सही उत्तर – पश्चिमी विक्षोभों से
व्याख्या – राजस्थान में सर्दियों में होने वाली वर्षा जो की पश्चिमी विक्षोभों से होती है को स्थानीय भाषा में मावठ कहते है
#9. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में ‘बांका पट्टी’ पेटी फैली हुई है?
सही उत्तर – नागौर
व्याख्या – यह बाँका पट्टी (कूबड़ पट्टी) नागौर एवं अजमेर जिलों में विस्तृत है
#10. अति आर्द्र जलवायु प्रदेश के अंतर्गत कौनसे जिले आते है?
सही उत्तर – झालावाड़, बाँसवाड़ा
व्याख्या – इस जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत बांसवाड़ा तथा झालावाड़, कोटा का दक्षिणी-पूर्वी भाग, उदयपुर का दक्षिण-पश्चिमी भाग एवं आबू-पर्वत का सीमान्त क्षेत्र आदि आते हैं। इस क्षेत्र में वर्षा 80-150 सेमी. तक होती है
I QUIZ 2 I QUIZ 3 I QUIZ 4 I QUIZ 5 I