शिक्षण अभिरुचि क्विज 5

shikshan abhiruchi quiz

Welcome to your teaching interest 1

इनमें से कौन-सी विषय वस्तु बच्चों को सामाजिक प्राणी बनाती है? BSTC

कौन-सी एक परंपरागत शिक्षण विधि है?

ह्यूरिस्को शब्द का अर्थ है ?

कथानक विधि से बच्चों में किसका विकास होता है?

सामाजिक विज्ञान शिक्षण में निम्न में से कौन-सी विधि का सर्वाधिक उपयोग होता है?

निम्न में से कौनसा एक शिक्षण चर्चा का दोष नहीं है?

सर्वप्रथम 5वीं सदी में सूकरात ने किस विधि का विचार किया?

सूत्र विधि के जनक है?

शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन के जनक है?

“राष्ट्र भाषा” से अभिप्राय है?


Welcome to your teaching interest 2

शिक्षण विधि में ‘मैथेड’ शब्द किस भाषा का है?

भाषा की मौखिक अभिव्यक्ति किस ज्ञानेन्द्री से होती है?

सूक्ष्म शिक्षण तकनीक का पद नहीं हैं ?

समवेत वाचन का मुख्य उद्देश्य क्या है?

किस विधि में पहले वर्ण, शब्द तथा वाक्य क्रमश: रूप से सिखाये जाते है?

अधिगम के आठ प्रकारों को वर्णित किया?

अनुभवों के कारण व्यवहार में होने वाले अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तनों को कहा जाता है?

सामाजिक अध्ययन शिक्षण के परम्परागत साधनों में कौनसा नहीं है?

अधिगम में …………. ने प्रभाव का नियम दिया था ?

शिक्षण कार्य में पिछड़े छात्रों के लिए उपचारात्मक शिक्षण को उपयोग में लाया जाता है?


Welcome to your teaching interest 3

प्रायोजना विधि को शिक्षा में स्थापित करने का श्रेय किलपैट्रिक को जाता है, परंतु सबसे पहले इसका विचार किसने दिया था?

निम्नलिखित में से किसे आधुनिक सामाजिक विज्ञान का वास्तुकार माना जाता है?

सामाजिक अध्ययन का व्यावहारिक ज्ञान देने हेतु सर्वोत्तम पद्धति है ?

स्थानीय भूगोल शिक्षण में सर्वोत्तम विधि होगी ?

निर्माण के आधार पर सहायक सामग्री कठोर उपागम का उदाहरण है?

निम्न में से कौन आदर्श मूल्यांकन का मानदण्ड नहीं है ?

निम्न में से विद्यार्थियों में आपसी चिंतन को बढ़ाती है?

निम्न में से कौन-सा कथन/विकल्प गलत है ?

पाश्चात्य या आधुनिक दृष्टिकोण की शिक्षण प्रक्रिया के अन्तर्गत जॉन.डी.वी. की त्रिमुखी प्रक्रिया है?


Welcome to your teaching interest 4

कौनसा एक रूप चिन्तन का काल्पनिक है ?

भारतीय दृष्टिकोण के अनुसार द्विमुखी शिक्षण प्रक्रिया है?

निम्न में से दिए गए कथनों में से कौनसा यथार्थ चिन्तन नहीं है ?

सामाजिक अध्ययन में निम्न में से कौनसी परीक्षा छात्रों के स्वतंत्र चिंतन के मूल्यांकन का अवसर प्रदान करती है-

सतत एवं व्यापक मूल्यांकन की शुरुआत ने मूल्यांकन व्यवस्था को –



shikshan abhiruchi quiz

Leave a Comment


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u499006884/domains/govtfever.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471