शिक्षण अभिरुचि एवं विधियाँ 4

Congratulations – you have completed शिक्षण अभिरुचि एवं विधियाँ 4. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

प्रायोजना विधि को शिक्षा में स्थापित करने का श्रेय किलपैट्रिक को जाता है,

परंतु सबसे पहले इसका विचार किसने दिया था?

A
हरबर्ट
B
स्टीवेंसन
C
जॉन डीवी
D
सी. वी. गुड
Question 1 Explanation: 
सर्वप्रथम अमेरिकी विद्वान जॉन डि.वी. ने अपना विचार देते हुए कहा था कि किसी भी कार्य को करने से पहले यदि उसके लिए योजना बना ली जाती है तो वह कार्य सफल होता है और अच्छा परिणाम देने वाला भी होता है। उसी के आधार पर किलपैट्रिक ने 1918 ईस्वी में शिक्षा की प्रयोजन विधि स्थापित की गई
Question 2

निम्नलिखित में से किसे आधुनिक सामाजिक विज्ञान का वास्तुकार माना जाता है?

A
चार्ल्स बेयर्ड
B
इमाइल दुर्खिम
C
कॉम्टे
D
जेम्स हाई
Question 2 Explanation: 
इमाइल दुर्खिम ने सामाजिक विज्ञान की विषय-वस्तु को इस प्रकार से सुव्यवस्थित किया कि वे आधुनिक वास्तुकार कहलाये।
Question 3

सामाजिक अध्ययन का व्यावहारिक ज्ञान देने हेतु सर्वोत्तम पद्धति है ?

A
देखो और कहो पद्धति
B
पाठ्यपुस्तक
C
प्रोजेक्ट पद्धति
D
भाषण पद्धति
Question 3 Explanation: 
प्रोजेक्ट पद्धति सामाजिक अध्ययन का व्यावहारिक ज्ञान देने हेतु सर्वोच्च पद्धति है। इसके द्वारा विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, उत्तरदायित्व की भावना आदि का विकास होता है।
Question 4

स्थानीय भूगोल शिक्षण में सर्वोत्तम विधि होगी ?

A
प्रोजेक्ट विधि
B
निरीक्षण विधि
C
भ्रमण विधि
D
समस्या समाधान विधि
Question 4 Explanation: 
जब किसी कक्षा को परिवेश से संबंधित भौगोलिक विशेषताओं का ज्ञान करवाना होता है तो ऐसी स्थिति में उस कक्षा के विद्यार्थियों को उस स्थान विशेष पर भ्रमण के लिए ले जाया जाता है !
Question 5

निर्माण के आधार पर सहायक सामग्री कठोर उपागम का उदाहरण है?

A
ब्लैकबोर्ड
B
सारणी
C
प्रोजेक्टर
D
मॉडल
Question 5 Explanation: 
सहायक सामग्री, वह सामग्री है जिसके निर्माण एवं उपयोग से एक शिक्षक आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करके कम समय में जल्दी शिक्षित कर सके।
Question 6

श्रव्य-दृश्य (ऑडियो-विजुअल) सहायकों का वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया था?

A
करथवाल
B
एडगर डेल
C
ब्लूम
D
एंडरसन
Question 6 Explanation: 
शिक्षण सहायक सामग्री श्रव्य दृश्य सहायकों का वर्गीकरण एडगर डेल द्वारा किया गया।
Question 7

सामाजिक विज्ञान के अध्यापक में कौनसा गुण होना अतिआवश्यक है?

A
सुन्दरता
B
शिक्षा की डिग्री
C
अच्छे वस्त्र
D
शिक्षण कला का व्यावहारिक ज्ञान
Question 7 Explanation: 
अपनी शिक्षण कला से एक शिक्षक छात्रों को अच्छे नागरिक बनाता है इसलिए अध्यापक में शिक्षण कला का व्यावहारिक ज्ञान का होना अतिआवश्यक होता है।
Question 8

एक प्रभावी शिक्षक के लिए आवश्यक है कि 

A
वह उच्च जाति से संबंधित हो उ
B
वह सम्प्रेषण में निपुण हो
C
सका उच्च सामाजिक-आर्थिक स्तर हो
D
वह व्यवहार में कठोर हो
Question 8 Explanation: 
सम्प्रेषण कला में निपुण बनने के लिए भाव के अनुरूप शब्दों का चयन, शुद्ध उच्चारण, लय व गति से विचार प्रकट करना है !
Question 9

समाजीकृत अभिव्यक्ति का अभिप्राय निम्न में से सबसे अधिक उचित है?

A
समाज के साथ विचार साझा करना
B
सामुहिक रूप से बालकों को विचार अभिव्यक्ति का अवसर देना
C
सामाजिक स्तर पर अभिव्यक्ति देना
D
सीखने में सामूहिक कक्षा कक्षीय वातावरण का निर्माण कर बालकों को करके सीखने की दिशा देना है
Question 9 Explanation: 
समाजीकृत अभिव्यक्ति का अभिप्राय सीखने में सामूहिक कक्षीय वातावरण का निर्माण कर बालकों को करके सीखने की दिशा देना है !
Question 10

मस्तिष्क विप्लव एक प्रकार की विधि है

A
प्रजातांत्रिक विधि
B
बहु प्रतिक्रिया विधि
C
एकतंत्रीय विधि
D
निरीक्षण विधि
Question 10 Explanation: 
यह विधि प्रजातांत्रिक रूप से स्वयं बच्चों को सीखने में मदद करती है तथा इसे अमेरिकी सिद्धांत आसबर्न द्वारा प्रतिपादित किया गया !
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Quiz 1  | Quiz 2 | Quiz 3 | Quiz 4 | Quiz 5 | Quiz 6 | Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz  10 | Quiz 11 | Quiz 12 | Quiz 13 | Quiz 14 | Quiz 15 |Quiz 16 |Quiz 17 |Quiz 18 |Quiz 19 |Quiz 20 |

Other Post

Hindi

[pt_view id="e17d04btx9"]

Rajasthan GK

[pt_view id="dcd379es17"]

India GK

[pt_view id="4f201cdbig"]
[TheChamp-FB-Comments]
logo