राजस्थान की मृदा 4

Domat mitti in rajasthan

Results

#1. अम्लीय मदाओं ने किसके प्रयोग से सुधार किया जाता है?

सही उत्तर – चूना

व्याख्या – अम्लीय भूमि के उपचार हेतु का चूना (लाइम) तथा डोलोमाइट का प्रयोग।

#2. निम्नलिखित में से कौन-सी PH परास क्षारीय मृदा की सूचक है?

सही उत्तर – 8 से ऊपर

व्याख्या – सामान्य मृदा का PH मान 6.5-7.5 होता है।

#3. राजस्थान में निम्न में से किस स्थान पर इनसेप्टीमोल्स मृदा नहीं पायी जाती है?

सही उत्तर – बूंदी

व्याख्या – इन्सेप्टीसोल/लाल मृदा अरावली पर्वतीय प्रदेश में पाई जाती है। इस मृदा का विस्तार सिरोही, राजसमंद तथा भीलवाड़ा में है।

#4. सरकार ने राजस्थान जागीर उन्मूलन अधिनियम किस वर्ष पारित किया था?

सही उत्तर – 1952 में

व्याख्या – उद्देश्य- जिला कलेक्टर- जागीर आयुक्त के माध्यम से अवाप्त भूमि का मुआवजा तथा खुद कास्त भूमि का आवंटन प्रावधान।

#5. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदाएं लिथोसोल्स भी कहलाती है ?

सही उत्तर – पर्वतीय मृदाएं

व्याख्या – ये मिट्टी अरावली पर्वतमाला के ढालों पर सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा तथा कोटा के पर्वतीय भागों में पायी जाती है।



#6. मृदा अपरदन का निम्नलिखित में से कौनसा एक कारण नहीं है?

सही उत्तर – वन-रोपण (अफोरेस्टेशन)

व्याख्या – प्राकृतिक कारणों में बाढ़, भूस्खलन, हिमानी क्रिया (राजस्थान से संबंधित नहीं)।

#7. राजस्थान में निम्नाकिंत में से जिलों का कौनसा समूह अवना (gully) मृदा अपरदन से गम्भीर रूप से ग्रसित है?

सही उत्तर – धौलपर, करौली, सवाईमाधोपुर एवं कोटा

व्याख्या – चम्बल बेसिन, पूर्वी मैदान का भाग। चम्बल तथा उसमा सहायक नदियो का अपवाह तंत्र है।

#8. राजस्थान के कौन से प्रदेश में ‘एंटीसोल’ समूह की मृदा पाई जाती है?

सही उत्तर – पश्चिमी

व्याख्या – राजस्थान के पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश में एन्टीसोल (रेतीली बलुई मृदा) मृदा पाई जाती है। इस मृदा का राजस्थान में सर्वाधि क विस्तार है।

#9. निम्नलिखित में से किस जिले मे भूरी मृदाएं मिलती हैं?

सही उत्तर – सवाई माधोपुर

व्याख्या – भूरी मृदा- इस निर्माण ग्रेनाइट तथा नीस चट्टानों के अपक्षरण से होता है।

#10. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन से जिले पारिस्थितकीय समस्या ‘सेम’ से भीषणतम प्रभावित हैं?

सही उत्तर – श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़

व्याख्या – जलाधिक्य/सेम/वॉटर लॉगिंग- नहरो द्वारा सिंचित क्षेत्र (मुख्यतः हनुमानगढ़/गंगानगर)।



Finish

 Quiz 1 I Quiz 2 I Quiz 3 I Quiz 4 I Quiz 5

Domat mitti in rajasthan

Rajasthan Gk

Leave a Comment