Freedom fighters Questions and answers

Results

#1. राजस्थान के स्वतंत्रता आंदोलन का भामाशाह किसे कहा जाता है?

सही उत्तर – दामोदर दास राठी

व्याख्या – दामोदर दास राठी का जन्म 1884 ई में पोकरण (जैसलमेर) में हुआ था इन्होंने 1916 में ब्यावर में “होम रुल लीग” की स्थापना की थी

#2. राज्य की निष्ठुरता तथा जेल में अन्याय के खिलाफ भूख हडताल के कारण मारवाड लोक परिषद के किस नेता की मृत्यु 19 जून, 1942 को हो गई?

सही उत्तर – बालमुकुन्द बिस्सा

व्याख्या – बालमुकुन्द बिस्सा ने जवाहर खादी भण्डार की स्थापना की

#3. ‘वांगड़ का गाँधी’ एवं आदिवासियों का मसीहा’ किसे कहा जाता है-

सही उत्तर – भोगी लाल पाण्ड्या

व्याख्या – भोगी लाल पाण्ड्या का जन्म 1904 में डुंगरपुर के सिमलवाडा गाँव में हुआ इन्होंने 1944 में डुंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना की

#4. रासबिहारी बोस ने राजस्थान में सशस्त्र क्रांतिकारी दल का सम्पूर्ण दायित्व किसे सौंपा?

सही उत्तर – अर्जुन लाल सेठी

व्याख्या – 1880 ई. में जयपुर में जन्मे अर्जुनलाल सेठी प्रारंभिक काल में चौमू ठिकाने के कामदार नियुक्त हुए

#5. केसरीसिंह ने क्रान्तिकारी दल का गठन किया?

सही उत्तर – ब्यावर में

व्याख्या – केसरीसिंह बारहठ का जन्म 21 नवम्बर 1872 को शाहपुरा रियासत भीलवाड़ा में हुआ प्रशिद्ध क्रांतिकारी जोरावरसिंह बारहठ इनके भाई और प्रताप सिंह बारहठ इनके पुत्र थे



#6. जैसलमेर के किस शासक ने सागरमल गोपा को जेल में कैद कर अनेक शारीरिक और मानसिक यातनाएँ दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई?

सही उत्तर – महारावल जवाहर सिंह

व्याख्या – सागरमल गोपा ने आजादी के दीवाने तथा गुंडाराज नामक पुस्तके लिखी

#7. अर्जुनलाल सेठी ने राज्य सेवा को ठुकरा दिया क्योंकि?

सही उत्तर – वे अंग्रेजों को भारत से बाहर निकालना चाहते थे

व्याख्या –

#8. बीकानेर में आजादी के आंदोलन के जनक जिन्होंने दूधवा खारा किसान आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया?

सही उत्तर – मेघराम वैद्य

व्याख्या – बीकानेर राज्य प्रजा परिषद् के अध्यक्ष मेघाराम वैध ने दूधवा खारा किसान आंदोलन को समर्थन दिया और 6 जुलाई 1945 को हनुमानसिंह की गिरफ्तारी के विरोध में बीकानेर में जुलुस निकाला

#9. अर्जुनलाल सेठी ने जयपुर में जैन-शिक्षा समिति की स्थापना किस वर्ष में की थी?

सही उत्तर – 1908 ई

व्याख्या – अर्जुनलाल सेठी ने जैन-शिक्षा समिति की स्थापना 1907 में अजमेर में की थी बाद में 1908 में इसे जयपुर स्थानांतरित किया गया

#10. अलवर में जनजागृति के प्रेरक पं. हरिनारायण ने निम्न में से किस संघ की स्थापना की?

सही उत्तर – उपरोक्त सभी

व्याख्या – 1938 में हरिनारायण शर्मा और कुन्जबिहारी मोदी ने मिलकर अलवर प्रजामंडल की स्थापना करी



#11. भारत माता का पुत्र उसकी भक्ति के लिए शहीद हो गया। इसकी मुझे बहुत प्रसन्नता है। यह शब्द थे?

#12. किस स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी पुस्तक ‘मेवाड़ का वर्तमान शासन’ में सामंती शासन के अत्याचारों का वर्णन किया है?

#13. इतिहासकार सुन्दरलाल ने निम्न में से किसमें दधीचि का त्याग एवं दृढता पाई थी?

#14. स्वतंत्रता सेनानी श्री प्रतापसिंह बारहठ की जन्मस्थली है?

#15. स्वतन्त्रता संग्राम में दामोदर दास राठी किस रूप में जाने जाते हैं-



#16. रास्तापाल कांड का संबंध निम्न में से है?

#17. विश्वम्भरदयाल निम्न में से किस संस्था के सदस्य थे?

#18. नमक सत्याग्रह के सिलसिले में राजस्थान का प्रथम डिक्टेटर किसे बनाया गया जिसके नेतृत्व में अजमेर में नमक कानून का उल्लंघन किया गया?

#19. गाँधी जी का पाँचवा पुत्र कहे जाने वाले जमनालाल बजाज किस जिले से सम्बन्धित थे-

#20. अर्जुनलाल सेठी को किस हत्याकाण्ड के आरोप में नजरबंद कर वेलूर की जेल में रखा गया?



Finish

I QUIZ 2 I QUIZ 3 I QUIZ 4 I QUIZ 5

 

Freedom fighters Questions and answers

Rajasthan GK