राजस्थान में प्रमुख स्वंत्रता सैनानी से महत्वपूर्ण प्रश्न

Rajasthan Ke Pramukh wyakti questions and answers

 

Results

#1. महात्मा गाँधी के पाँचवें पुत्र के उपनाम से प्रसिद्ध है?

सही उत्तर – जमनालाल बजाज

व्याख्या – जमनालाल बजाज का जन्म 4 नवम्बर 1889 में कांशी गांव सीकर में हुआ ये गांधीजी के काफी करीबी रहे इसलिए गांधीजी ने इन्हें अपने पांचवे पुत्र के रूप में स्वीकार किया सन 1918 में जमनालाल बजाज को राय बहादुर की पदवी से अलंकृत किया गया

#2. 1915 में राजस्थान में होने वाली सशस्त्र क्रांति योजना किसने बनाई थी?

सही उत्तर – गोपाल सिंह खरवा

व्याख्या – गोपाल सिंह खरवा राजपुताना की खरवा रियासत के शासक थे अंग्रेजो के विरुद्ध विद्रोह करने के कारण इन्हें टोडगढ़ दुर्ग में बंदी बनाया गया

#3. प्रसिद्ध क्रांतिकारी राव गोपाल सिंह किस ठिकाने के राव थे?

#4. जोरावर सिंह के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है?

सही उत्तर – उन्हें 1939 में कोटा में फांसी दी गई

व्याख्या – इनकी मृत्यु 1939 में कोटा के निकट अतरालिया हवेली (सांगौद) में हुआ

#5. राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते है?

सही उत्तर – दामोदर लाल व्यास

व्याख्या – दामोदर लाल व्यास का जन्म 9 नवंबर 1909 को मालपुर कस्बा टोंक जिले में स्थित मालदेव पवार की नगरी में हुआ था। उनके पिता का नाम बृजलाल व्यास और माता का नाम कस्तूरबा व्यास था



#6. केसरीसिंह ने निम्न में से किसके सहयोग से वीर भारत सभा की स्थापना की?

सही उत्तर – बालमुकुन्द

व्याख्या – 1910 में केसरीसिंह ने बालमुकुन्द के सहयोग से वीर भारत सभा की स्थापना की ये प्रशिद्ध क्रान्तिकारी के साथ साथ कवि भी थे

#7. स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सागरमलगोपा कहाँ के निवासी थे?

सही उत्तर – जैसलमेर

व्याख्या – सागरमलगोपा महेश्वरी नवयुवक मण्डल तथा सर्वहितकारी वाचनालय की स्थापना की 3 अप्रैल 1946 को देशद्रोह के आरोप में जेल में जिन्दा जलाया गया

#8. “मैं प्रतिज्ञा कर चुका हूं कि अंग्रेजों को भारत से निकालकर दम लूंगा।” यह कथन था?”

सही उत्तर – स्वामी कुमारानन्द का

व्याख्या – स्वामी कुमारानन्द का जन्म 16 अप्रैल 1889 को रंगून के मजिस्ट्रेट के यंहा हुआ , स्वामी जी ब्यावर में राष्ट्रीयता के जन्मदाता है , मात्र 13 वर्ष की आयु में इन्होंने ये प्रतिज्ञा की

#9. राजस्थान में किस स्वतंत्रता सेनानी को बस के नीचे कुचलवा दिया गया था?

सही उत्तर – रमेश स्वामी

व्याख्या – रमेश स्वामी(कुंदनलाल शर्मा) का 1947 में बेगार प्रथा विरोधी आन्दोलन में सक्रिय भाग लेते समय देहवसान हो गया था !

#10. लोकनायक की जन उपाधि से विभूषित राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी जो जोधपुर रियासत की उत्तरदायी लोकप्रिय सरकार के प्रधानमंत्री बने तथा दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे?

सही उत्तर – जयनारायण व्यास

व्याख्या – 1. राजस्थान के तीसरे एवं पाँचवें मुख्यमंत्री 2. ऐसे पहले व्यक्ति जिन्होंने सामन्तशाही के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी। 3. वर्ष 1927 ई. में जयनारायण व्यास ‘तरुण राजस्थान’ पत्र के प्रधान सम्पादक बने थे।



Previous
Finish

QUIZ 1 I QUIZ 2 I QUIZ 3 I QUIZ 4 I QUIZ 5

 

Rajasthan Ke Pramukh wyakti questions and answers

Rajasthan GK

Leave a Comment