राजस्थान का एकीकरण 3

RAJASTHAN Ekikaran 7 charan jankari

Rajasthan ka ekikaran-3

Congratulations – you have completed Rajasthan ka ekikaran-3. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1

सयुंक्त राजस्थान में मेवाड़ विलय के बाद नई राजधानी थी?

A
कोटा
B
उदयपुर
C
चित्तौड़गढ़
D
जयपुर
Question 1 Explanation: 
झीलों का शहर, राजस्थान में उदयपुर , एक शाही पलायन की गारंटी देता है।
Question 2

 निम्न में से किसका विलय वृहद राजस्थान के निर्माण हेतु संयुक्त

राजस्थान में नहीं किया गया?

 
A
जयपुर
B
जोधपुर
C
नीमराना
D
जैसलमेर
Question 2 Explanation: 
7 मार्च, 1922 को विजयनगर राज्य के नीमड़ा गांव में भीलों का एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया।
Question 3

 भारतीय संविधान परिषद में मेवाड़ से भेजे जाने वाले दो प्रतिनिधि थे?

 
A
अर्जुनलाल सेठी और रामनारायण चौधरी
B
सर टी.वी. राघवाचारी और माणिक्यलाल वर्मा
C
जयनारायण व्यास और हीरालाल शास्त्री
D
विजय सिंह पथिक और गोविन्द गिरि
Question 3 Explanation: 
जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज बिहार के ही नहीं बल्कि भारत के प्रकांड विद्वानों में से एक है।
Question 4

स्वतंत्रता से पूर्व राजस्थान की रियासतों में शांति एवं व्यवस्था

का उत्तरदायित्व किस पर था?

A
बी.बी.जी. .
B
ए.जी.जी.
C
सी.जी.जी
D
डी. जी.जी.
Question 4 Explanation: 
इस समय भारत का गर्वनर जनरल लाॅर्ड कैनिंग तथा राजस्थान का ए.जी.जी पैट्रिक लॉरेंस था।
Question 5

राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया के दौरान राज्य की राजधानी

के मुद्दे को सुलझाने हेतु किसकी अध्यक्षता में। एक समिति का

गठन किया गया था?

A
नगेन्द्र सिंह
B
वी. पी. मेनन
C
के. एम. मुंशी
D
बी. आर. पटेल
Question 5 Explanation: 
श्री बीआर पटेल, लेफ्टिनेंट कर्नल टी.सी.पुरी और श्री एस.पी.सिंह की एक समिति ने है|
Question 6

देशी रियासत, जो 25 मार्च 1948 को गठित संयुक्त

राजस्थान का हिस्सा नहीं था?

A
बंदी
B
प्रतापगढ़
C
उदयपुर
D
शाहपुरा
Question 6 Explanation: 
राजस्थान के एकीकरण का द्वितीय चरण 25 मार्च 1948 को पर्ण हआ तथा राजस्थान संघ नाम दिया गया।
Question 7

1948 में मत्स्य संघ का प्रधान मंत्री किसे बनाया गया है?

A
माणिक्यलाल वर्मा
B
शोभाराम कुमावत
C
गोकुललाल असावा
D
हीरालाल शास्त्री
Question 7 Explanation: 
बाबू शोभा राम राजस्थान के प्रथम राजस्व मंत्री थे।
Question 8

रियासतों के विलय के समय जोधपुर राज्य का महाराजा कौन था?

A
जसवंतसिंह द्वितीय
B
उम्मेदसिंह
C
हनुवन्तसिंह
D
गजसिंह
Question 8 Explanation: 
महाराजा हनुवंत सिंह जोधपुर नरेश हनुवंतसिंह ने 2 अगस्त 1947 के पूर्व वायसराय को अपने राज्य के भारतीय संघ में विलय के लिए सहमति प्रकट कर दी थी
Question 9

 नव राजस्थान को राजधानी का मद्दा हल करने हेतु एक

कमेटी का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष थे?

 
A
 ले. कर्नल टी.सी. पुरी
B
बी. पी. मेनन
C
बी. आर. पटेल
D
शंकर राव देव
Question 9 Explanation: 
सिफारिशे- जयपुर राजधानी बने।
Question 10

निम्न शहरों को राजस्थान के एकीकरण के समय स्थापित

सरकारी कार्यालयों के साथ सुमेलित कीजिए:

(a)भरतपुर (1) हाईकोर्ट

(b) जोधपुर(2) शिक्षा विभाग

(c) बीकानेर(3) खनिज विभाग

(d) जयपुर(4) कृषि विभाग

A
(a)-(4), (b)-(2), (c)-(3), (d)-(1)
B
(a)-(2), (b)-(1), (c)-(4), (d)-(3)
C
(a)-(1), (b)-(4), (c)-(3),(d)-(2)
D
(a)-(4), (b)-(1), (c)-(2), (d)-(3)
Question 10 Explanation: 
राजस्थान एकीकरण का चतुर्थ चरण वृहद् राजस्थान 30 मार्च 1949 – जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जोधपुर हाई कोर्ट- जोध पुर, शिक्षा विभाग-बीकानेर, खनिज एक्साइज- कस्टम उदयपुर, वन-सहकारी विभाग- कोटा, कृषि विभाग -भरतपुर
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
 

Quiz 1 I Quiz 2 I Quiz 3 I Quiz 4I Quiz 5 I

TELEGRAM_GOVTFEVER

RAJASTHAN Ekikaran 7 charan jankari

RAJASTHAN GK

Leave a Comment