Causes behind Rajasthan 1857 rebellion
#1. 1857 ई. के विद्रोह के समय तात्यां टोपे का राज्य के किस स्थान पर जनरल रॉबर्ट्स की सेना से युद्ध हुआ?
सही उत्तर – कुआड़ा [भीलवाड़ा]
व्याख्या – 9 अगस्त 1857 को कोठारी नदी के तट पर कुआड़ा [भीलवाड़ा] में तात्यां टोपे ओर जनरल रॉबर्ट्स की सेना से युद्ध हुआ जिसमे तात्यां टोपे परास्त हुए
#2. निम्न में से किस राज्य में तांत्यां टोपे को कोई सहायता नहीं मिली?
सही उत्तर – जयपुर
व्याख्या – जयपुर एकमात्र रियासत थी जो अंग्रेजो के अधीन थी ओर इनका साथ दे रही थी यंहा से तात्या टोपे को कोई सहायकता नही मिली इसके अलावा वो जैसलमेर रियासत में सहायकता के लिए गए ही नही
#3. राजस्थान के ‘द्वितीय भामाशाह’ जिन्होंने रानी लक्ष्मीबाई को धन देकर मदद की थी, का नाम है?
#4. टोंक में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया-
सही उत्तर – मीर आलम खाँ ने
व्याख्या – मीर आलम खाँ का जन्म 12 दिसम्बर 1817 को पुरानी टोंक में हुआ था। वर्तमान में यह क्षेत्र काली पलटन के नाम से जाना जाता है!
मीर आलम खाँ ने देवली में विद्रोह की शुरुआत सैनिक छावनी में आग लगा कर की तथा विद्रोही क्रान्तिकारियों के सहयोग हेतु स्वयं ने देवली की तीनों सैनिक बटालियनों का संयुक्त नेतृत्व संभाला
#5. राजस्थान के किस राज्य ने क्रांति के समय कोटा महाराव की सहायता की?
सही उत्तर – करौली
व्याख्या – कोटा राज्य की सहायता से करौली ने 1857 के विद्रोह के दौरान अपनी सेना भेजी।
9 नवंबर 1817 को करौली ब्रिटिश साम्राज्य के साथ संधि करने वाला पहला राज्य बना।
#6. तात्या टोपे को गिरफ्तार करवाने में कहाँ के जागीरदार ने अंग्रेजों की सहायता की?
#7. निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 के विद्रोह का एक नेतृत्वकर्ता था?
सही उत्तर – जयदयाल
व्याख्या – 15 अक्टूबर 1857 को कोटा ने राज्य में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व जयदयाल और महराब खान ने किया ,
17 सितंबर 1860 को लाला जयदयाल और महराब खान को कोटा एजेंसी की ओर से उसी स्थान पर फांसी दी गई, जहां उन्होंने मेजर बर्टन की हत्या की थी
#8. ‘इतिहास में तात्या टोपे को फाँसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा और आने वाली पीढ़ी पूछेगी कि इस सजा के जिए किसने स्वीकृति दी और किसने पुष्टि की?’ ये कथन किसने कहा-
#9. 1857 की क्रांति में क्रांतिकारी प्रतीक स्वरूप था-
#10. अजमेर में राजपूताना रेजीडेन्सी की स्थापना कब की गई थी?
सही उत्तर – 1832
व्याख्या – राजपूताना रेजीडेन्सी की स्थापना 1832 में अजमेर में की गई जिसका मुख्यालय माउन्ट आबू था , यहाँ के पहले A.G.G. अब्राहम लोकेट थे