Rajasthan 1857 revolt exam questions in Hindi
#1. 1857 के विद्रोह को दबाने के लिए अपनी सेना पंजाब भेजने वाला राजा था-
सही उत्तर – सरदार सिंह
व्याख्या – बीकानेर के महाराजा सरदार सिंह एकमात्र शासक थे जो अपने राज्य राजस्थान से बाहर जाकर पंजाब के बदलू में अपनी सेना के साथ विद्रोह को दबाने की कोशिश की
#2. अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 ई.के विद्रोह को दबाने में सफल रहे क्योंकि?
#3. 1857 के विद्रोह के दौरान निम्नलिखित में से किस ठिकानेदार ने तात्या टोपे की सहायता की थी?
#4. 1857 की क्रान्ति के समय कौनसी सैनिक छावनी नहीं थी?
सही उत्तर – कोटा व अजमेर
व्याख्या – राजस्थान को 6 ब्रिटिश छावनियों में विभाजित किया गया था।
नसीराबाद – अजमेर
देवली – टोंक
एरिनपुरा – पाली
कोटा – कोटा
खेरवाड़ा – उदयपुर
ब्यावर – अजमेर
खेरवाड़ा और ब्यावर ने विद्रोह में भाग नहीं लिया था
#5. आऊवा के विद्रोह को दबाने के लिए लार्ड कर्जन ने किसके नेतृत्व में सेना भेजी-
#6. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
#7. राजपूताना में 1857 की क्रांति का प्रथम शहीद था-
सही उत्तर- जोधपुर – अमरचंद बांठिया
व्याख्या – अमरचंद बांठिया ग्वालियर के राजा जयाजीराव सिंधिया के राजकोष गंगाजली के प्रधान कोषाध्यक्ष थे जो की ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ ,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर पर हमला किया इस युद्ध में ग्वालियर के सैनिकों ने कोई विशेष जोश नहीं दिखाया अतः सिंधिया राजा युद्ध में हार गया i रानी ने अमरचंद बांठिया को बुलाकर गंगाजली के कोष से कुछ धनराशि की मांग की ऐसी स्थिति में देश की रक्षा को सर्वोपरि स्थान देते हुए अमरचंद बांठिया ने खजाने की चाबियॉं राव साहब को सौंप दी I 18 जून 1858 को महाराजा सिंधिया ने अंग्रेजों की सहायता से ग्वालियर लौटकर अमरचंद बांठिया को 22 जून 1858 को फांसी की सजा सुना दी। ग्वालियर में उसी स्थान पर आज भी उनकी छतरी बनी हुई है, जिस नीम के पेड़ पर उन्हें फांसी दी गई थी
#8. 1857 ई. की क्रांति के समय कोटा के महाराजा थे?
#9. निम्नलिखित में से किस नमक की झील पर जयपुर और जोधपुर रियासतों का साझा अधिकार था?
सही उत्तर- सांभर झील
व्याख्या – सांभर साल्ट लेक के नाम से मशहूर है सांभर झील में रूपनगढ़, खंडेला, खारी, मेंथा आदि नदियों से पानी आता है
#10. अंग्रेजों से संधि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य कौनसा था?