Contribution of Rajasthan Swatantrata Senani
#1. 23 दिसम्बर, 1912 को वर्द्धमान विद्यालय जयपुर के विद्यार्थी जिन्होंने वायसराय लार्ड हार्डिंग पर बम फेंका?
सही उत्तर – जोरावर सिंह बारहठ
व्याख्या – जोरावरसिंह बारहठ और इनके भाई केसरी सिंह बारहठ और इनके पुत्र प्रतापसिंह बारहठ महान क्रांतिकारी थे।
#2. आदिवासियों में बावजी के नाम से किसे जाना जाता है जिन्होंने एकी आन्दोलन भी चलाया था?
सही उत्तर – मोतीलाल तेजावत
व्याख्या – मोतीलाल तेजावत का आन्दोलन एकी आन्दोलन कहलाता था और इन्हें “आदिवासियों का मसीहा, बावजी, आदिवासियों के लिए गाँधीजी का दूत” के नाम से जाना जाता था
#3. निम्न में से किस भामाशाह ने राजस्थान में क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई?
सही उत्तर – सेठ दामोदर दास राठी
व्याख्या –
#4. केसरीसिंह बारहठ का पूरा परिवार राष्ट्र के लिए शहीद हो गया यह कथन था?
सही उत्तर – रासबिहारी बोस
व्याख्या – रासबिहारी बोस ने ही लार्ड हार्डिंग्ज बम कांड की योजना को मूर्तरूप देने के लिए जोरावरसिंह और प्रतापसिंह को बम फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी थी और ये दोनों पिता-पुत्र थे
#5. महाराजा गंगासिंह ने किस क्रांतिकारी के बीकानेर आगमन पर प्रतिबंध लगाया था?
#6. निम्न में से कौनसे कथन शहीद बाल मुकुन्द के लिए सही नहीं हैं?
सही उत्तर – उपरोक्त सभी
व्याख्या – लॉर्ड हार्डिग बम कांड में इन्हें शक के आधार पर फांसी पर लटका दिया गया जबकि इनके खिलाफ जुर्म साबित नहीं हुआ था
#7. राजस्थान सरकार के द्वारा प्रकाशित पुस्तक कौनसी है जिसमें राज्य के स्वतंत्रता सैनानियों की कीर्ति कथाएँ है?
#8. 21 फरवरी, 1915 के सम्बन्ध में कौन सा कथन असत्य है?
#9. अप्रैल 1946 में किस स्वतंत्रता सेनानी की जेल में तेल छिड़कर आग लगा कर उनकी हत्या कर दी गई?
सही उत्तर – सागरमल गोपा
व्याख्या – इनकी पुस्तक जैसलमेर का गुंडाराज और आजादी के दिवाने प्रसिद्ध है
#10. “मेरी माँ रोती है तो रोने दो। मैं अपनी माता को हसाने के लिए हजारों माताओं को नहीं रूला सकता।”यह वाक्य किसने कहा था?
#11. अजमेर में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना (1919) किसने की थी?
#12. राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी?
#13. विजयसिंह पथिक (भूपसिंह) का जन्म कहाँ हुआ था?
#14. बीकानेर प्रजामण्डल के संस्थापकों में से एक जिनकी मृत्यु 1940 के व्यक्तिगत सत्याग्रह के दौरान जेल में हुई –
#15. केसरीसिंह बारहठ का जन्म (21 नवम्बर, 1872) कहाँ हुआ था?
#16. स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुन्द बिस्सा कहाँ के मूल निवासी थे?
#17. ‘संत भूरी बाई अलख’ का कार्य क्षेत्र था?
#18. ‘आजादी के दीवाने व जैसलमेर के गुण्डाराज’ नामक पुस्तक किस क्रांतिकारी द्वारा लिखी गई?
#19. विजयसिंह पथिक ने अजमेर से कौनसा पत्र निकाला-
#20. विजयसिंह पथिक ने किस आन्दोलन का नेतृत्व किया?
QUIZ 1 I QUIZ 2 I QUIZ 3 I QUIZ 4 I QUIZ 5 I