राजस्थान साहित्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Rajasthan Gk famous books and authors

Results

#1. 1928 में त्याग भूमि मासिक पत्रिका अजमेर में किसके सम्पादन में प्रकाशित हुई?

सही उत्तर – हरिभाऊ उपाध्याय

व्याख्या – ‘त्याग भूमि’ पत्रिका के सम्पादक हरिभाऊ उपाध्याय जी थे। इनका जन्म वर्ष 1882 में उज्जैन के भवरासा में हुआ था।

#2. जयपुर में राजस्थान पत्रिका किस वर्ष कर्पूर चन्द कुलिश द्वारा सायंकालीन दैनिक के रूप में प्रारम्भ की गई?

सही उत्तर – 1956

व्याख्या – कर्पूर चन्द्र कुलिश हिन्दी समाचार समूह राजस्थान पत्रिका के संस्थापक थे। वे प्रख्यात कवि एवं लेखक भी थे। इन्हें भारतीय राज्य राजस्थान में हिन्दी पत्रकारिता के जनक के रूप में भी जाना जाता है।

#3. मारवाड़ के पारम्परिक लोक कलाओं के संरक्षण हेतु स्थापित ‘रूपायन संस्थान’ कहाँ पर स्थित है?

सही उत्तर – बोरुन्दा (जोधपुर)

व्याख्या – रूपायन संस्थान:- बौरूदा (जोधपुर) स्थापना:- 1960 ई. संस्थापक – कोमल सिंह कोठारी

#4. ‘शिशुपाल वध’ का लेखक है?

सही उत्तर – भीनमाल का माघ

व्याख्या – शिशुपालवध महाकवि माघ द्वारा रचित संस्कृत काव्य है।

#5. राजस्थानी भाषा की प्रारम्भिक रचना कुवयलमाला’ के रचनाकार है

सही उत्तर – उद्योतन सूरि

व्याख्या – कुवलमयाला (उद्योतन सूरी) : इस प्राकृत ग्रन्थ की रचना उद्योतन सूरी ने जालौर में रहकर 778 ई, के आसपास की थी जो तत्कालीन राजस्थान के सांस्कृतिक जीवन की अच्छी झाकी प्रस्तुत करता है।



#6. 17वीं शताब्दी की रचना ‘राज प्रशस्ति महाकाव्य’ के रचयिता थे?

सही उत्तर – रणछोड़ भट्ट

व्याख्या – यह एक महाकाव्य था, जिसकी रचना रणछोड़ भट्ट तैलंग ने मेवाड़ के महाराणा राजसिंह की आज्ञा से 1676 ई. में की थी।

#7. “हाला झाला री कुण्डलियाँ” के रचयिता हैं?

सही उत्तर – ईसरदास बारहठ

व्याख्या – संत महात्मा कवि ईसरदास का जन्म बाडमेर राजस्थान के भादरेस गाँव में वि. सं. 1515 में हुआ था।

#8. 1922 में राजस्थान केसरी कहाँ से प्रकाशित हुआ?

सही उत्तर – अजमेर

व्याख्या – राजस्थान केसरी के सम्पादक विजय सिंह पथिक थे

#9. ‘जानकी मंगल’ के रचयिता हैं?

सही उत्तर – कृष्णदास छीपा

व्याख्या – कृष्णदास हिन्दी के भक्तिकाल के अष्टछाप के कवि थे।

#10. जय नारायण व्यास ने 1935 में अखण्ड भारत नामक दैनिक समाचार पत्र का संचालन कहाँ से किया?

सही उत्तर – बम्बई

व्याख्या – वर्ष 1927 ई. में जयनारायण व्यास ‘तरुण राजस्थान’ पत्र के प्रधान सम्पादक बने और 1936 ई. में उन्होंने बम्बई से ‘अखण्ड भारत’ नामक दैनिक समाचार पत्र निकालना प्रारम्भ किया।



Finish

Quiz 1 |Quiz 2 I Quiz 3 |Quiz 4|Quiz 5 | Quiz 6| Quiz 7 | Quiz 8 | Quiz 9 | Quiz 10 |

TELEGRAM_GOVTFEVER

Rajasthan Gk famous books and authors

Rajasthan GK

Leave a Comment