Rajasthan ke prashidh kavi and kavya
#1. मेहता लज्जाराम शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
#2. आधुनिक हिन्दी साहित्य में कन्हैयालाल सेठिया, मेघराज चतुर्वेदी तथा सत्यप्रकाश जोशी का सम्बन्ध है?
#3. आठवीं शताब्दी के ‘कुवलयमाला’ नामक ग्रंथ में भारत की 18 देशी भाषाओं में मारवाड़की भाषा किस नाम से व्यक्त की गई?
#4. निम्न में से किस पत्र/पत्रिका से विजयसिंह पथिक का संबंध नहीं है?
#5. राज वल्लभ शिल्पी मण्डन की रचना है उन्हें किस राजा का संरक्षण प्राप्त था?
#6. गिरधर आसिया द्वारा लिखित डिंगल भाषा का ग्रंथ है?
#7. ‘बादली’ के रचनाकार थे?
#8. फिल्म गीतकार भरत व्यास की जन्म भूमि है-
#9. भारतेश्वर बाहुबली घोर ग्रंथ राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रंथ है, इसके रचयिता कौन है?
#10. चन्द्रसिंह ने अपनी कृति ‘बादली’ के रूप में अपना विशिष्ट योगदान कब किया था?
#11. राजस्थानी साहित्य का वीर गाथा काल है?
Finish