Rajasthan suti vastra udhog exam preparation MCQs
#1. सीसा एवं जस्ता गलाई संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया ?
#2. राजस्थान के किस औद्योगिक क्षेत्र में, दक्षिण कोरियाई कंपनियों के लिए विशिष्टतया नामांकित क्षेत्र है?
#3. राजस्थान में कौन सी संस्थान शीत भण्डार गृह और मण्डी यार्ड बनाने में सम्बद्ध है?
#4. पावरलूम उद्योग में प्रथम ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइन सेट’ स्थापित किया गया है?
#5. ‘खेसला उद्योग’ के लिए प्रसिद्ध लेटा ग्राम किस जिले में स्थित है –
#6. राजस्थान राज्य भूमि विकास बैंक का प्रधान कार्यालय है?
#7. राजस्थान में केन्द्रीय सरकार द्वारा परिचालित कारखाना है ?
#8. मेवाड़ टैक्सटाइल मिल्स कहाँ पर स्थित हैं?
#9. राजस्थान में कुल स्वीकृत स्पेशल आर्थिक क्षेत्र (सेज) कितने है ?
#10. राज्य में बीड़ी उद्योग के प्रमुख केन्द्र हैं?
#11. राजस्थान की सबसे बड़ी सूती वस्त्र मिल 1942 में महाराजा उम्मेद सिंह मिल्स लिमिटेड के नाम से कहाँ स्थापित की गई?
#12. सीमेंट उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
#13. राजस्थान में सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाला सीमेंट कारखाना कौनसा है?
#14. राजस्थान में भारत की कितनी प्रतिशत ऊन उत्पादित होती है?
#15. अजमेर में एच.एम.टी. का कारखाना किस देश की सहायता से स्थापित किया गया?
#16. राजसीको राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) की स्थापना कब की गई?
#17. औद्योगिक सम्भावनाओं के आधार पर राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिले ‘A’ श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं?
#18. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा की गई थी ?
#19. राजस्थान में सर्वप्रथम 1964 में वनस्पति घी उद्योग कहां स्थापित किया गया?
#20. जयपुर जिले में मानपुर-माचेड़ी को विकसित किया गया हैं?
Previous
Finish
QUIZ 1 I QUIZ 2 I QUIZ 3 I QUIZ 4 I QUIZ 5 I